मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में खून की कमी को पूरा करेगी युवक कांग्रेस, चलाएगी रक्तदान अभियान

मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना महामारी के बीच खून की कमी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में रक्तदान अभियान चलाने का फैसला किया है. पढ़िए पूरी खबर...

MLA Kunal Chaudhary
विधायक कुणाल चौधरी

By

Published : Sep 24, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 5:07 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना महामारी में खून की कमी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में एक अभियान चलाने का फैसला किया है. अभियान के तहत पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस रक्तदान शिविर लगाएगी. किसी व्यक्ति को आपात स्थिति में जरूरत पड़ने पर वो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से संपर्क करेगा तो कार्यकर्ता मदद के लिए तैयार रहेंगे.

कांग्रेस चलाएगी रक्दान अभियान

कांग्रेस चलाएगी रक्तदान अभियान

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय के प्रेसनोट से पता चला है कि मध्यप्रदेश में खून की कमी है. इसी प्रेस नोट के आधार पर युवा कांग्रेस ने रक्तदान अभियान चलाने का फैसला लिया है. सरकार किसी भी स्थिति में हो, किसी भी परिस्थिति में हो, सरकार इस को लेकर गंभीर हो ना हो, लेकिन राहुल गांधी और कमलनाथ के नेतृत्व में युवा कांग्रेस पूरे मध्यप्रदेश में रक्त की व्यवस्था करेगी. जिसे जहां जरूरत हो, हमारे युवा कांग्रेस के साथियों से बात करें, वो वहां ब्लड पहुंचाएंगे.

विधायक कुणाल चौधरी ने किया ट्वीट

प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने ट्वीट करके कहा है कि मध्यप्रदेश में खून की कमी को लेकर सरकार भले गंभीर ना हो, लेकिन युवा कांग्रेस का हर एक साथी अपना खून देने के लिए तैयार है. पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविरों का आयोजन युवक कांग्रेस करेगी, जहां हर स्थिति में युवा कांग्रेस साथ में खड़ी है. किसी भी समस्या से निपटने के लिए युवा कांग्रेस के हर एक कार्यकर्ता मध्य प्रदेश के लिए अपना खून देने के लिए तैयार हैं. पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे. मरीजों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी.

कुणाल चौधरी ने कहा सरकार इस मुद्दे को संवेदना से ले चाहे ब्लड की बात हो या फिर ऑक्सीजन की बात हो, लगातार प्रदेश में कोरोना फैल रहा है और इलाज के लिए जरूरी चीजों की कमी सामने आ रही है. सरकार को हठधर्मिता छोड़कर इस मुद्दे पर गंभीरता से काम करना चाहिए.

Last Updated : Sep 24, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details