भोपाल। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों को लेकर मंगलवार को अनूठा प्रदर्शन किया है. नाराज युवा कार्यकर्ता अपनी बाइक को धक्का मारते हुए आईएसबीटी स्थित कटारे पेट्रोल पंप जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने सभी को रोक दिया और उनका प्रदर्शन खत्म करवा दिया.
पेट्रोल भरवाने के लिए चंदा का सहारा
युवा कांग्रेस के महासचिव कुणाल गजभिये और भोपाल जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया. कुणाल गजभिये ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के लगातार कीमतें बढ़ने से मध्य प्रदेश के युवाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. युवाओं के पास रोजगार नहीं है, जिसके कारण वह अपनी बाइक में पेट्रोल तक नहीं भरवा पा रहे हैं. ऐसे में अब वह चंदा इकट्ठा करके बाइक में 20-20 रुपए का पेट्रोल भरवाने पैदल पेट्रोल पंप तक ले जा रहे हैं.