मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक्शन में दिखे विक्रांत भूरिया, उमंग शर्मा और हर्षित सिंघई का निर्वाचन किया रद्द - youth congress president vikrant bhuria

नवनिर्वाचित मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष (MP youth Congress State president) विक्रांत भूरिया ने अब एक्शन में आ गए हैं. विक्रांत भूरिया ने दो नवनिर्वाचित सदस्य हर्षित सिंघई और उमंग शर्मा का निर्वाचन रद्द कर दिया है.

Youth Congress President Vikrant Bhuria
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया

By

Published : Dec 24, 2020, 7:38 AM IST

भोपाल।यूथ कांग्रेस चुनाव में बीजेपी नेताओं की एंट्री से बवाल मच गया. बताया जा रहा है कि Youth Congress President MP यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने हर्षित सिंघई और उमंग शर्मा का चुनाव रद्द कर दिया है. इन दोनों नेताओं पर कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार उमंग शर्मा ने सिवनी जिला अध्यक्ष और हर्षित सिंघई ने जबलपुर उत्तर विधानसभा से नामांकन भरा था.

यूथ कांग्रेस के सचिव विवेक त्रिपाठी

कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन की थी

मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस के चुनाव हाली में निपटे हैं. जिसमें जबलपुर के हर्षित सिंघाई को उत्तर मध्य विधानसभा का सचिव और सिवनी जिले का सचिव उमंग शर्मा को बना दिया था, लेकिन जैसे ही इसका खुलासा हुआ कि दोनों ही सिंधिया गुट के नेता है और कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे, तो कांग्रेस में आनन-फानन में दोनों को ही राजनीतिक कांग्रेस पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

एमपी युवा कांग्रेस

अध्यक्ष ने दोनों की नेता को किया बर्खास्त

यूथ कांग्रेस के सचिव विवेक त्रिपाठी का कहना है कि मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के चुनाव परिणामों से भाजपा के अंदर खलबली मची हुई है. जिन लोगों की सदस्यता कराई गई थी वो खुद चुनाव लड़ना चाहते थे,लेकिन सिंधिया गुट के चलते कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. उसके बाद भी अपने साथियों के माध्यम से उन्होंने चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लिया उन्हीं में से एक दो लोग पदाधिकारी चिन्हित भी हो गए थे, लेकिन अब उन्हें पद मुक्त कर दिया गया है. इसके साथ ही इनके जिन लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली थी उनको भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. युवा कांग्रेस के सभी साथी एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details