भोपाल।यूथ कांग्रेस चुनाव में बीजेपी नेताओं की एंट्री से बवाल मच गया. बताया जा रहा है कि Youth Congress President MP यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने हर्षित सिंघई और उमंग शर्मा का चुनाव रद्द कर दिया है. इन दोनों नेताओं पर कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार उमंग शर्मा ने सिवनी जिला अध्यक्ष और हर्षित सिंघई ने जबलपुर उत्तर विधानसभा से नामांकन भरा था.
यूथ कांग्रेस के सचिव विवेक त्रिपाठी कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन की थी
मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस के चुनाव हाली में निपटे हैं. जिसमें जबलपुर के हर्षित सिंघाई को उत्तर मध्य विधानसभा का सचिव और सिवनी जिले का सचिव उमंग शर्मा को बना दिया था, लेकिन जैसे ही इसका खुलासा हुआ कि दोनों ही सिंधिया गुट के नेता है और कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे, तो कांग्रेस में आनन-फानन में दोनों को ही राजनीतिक कांग्रेस पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
अध्यक्ष ने दोनों की नेता को किया बर्खास्त
यूथ कांग्रेस के सचिव विवेक त्रिपाठी का कहना है कि मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के चुनाव परिणामों से भाजपा के अंदर खलबली मची हुई है. जिन लोगों की सदस्यता कराई गई थी वो खुद चुनाव लड़ना चाहते थे,लेकिन सिंधिया गुट के चलते कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. उसके बाद भी अपने साथियों के माध्यम से उन्होंने चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लिया उन्हीं में से एक दो लोग पदाधिकारी चिन्हित भी हो गए थे, लेकिन अब उन्हें पद मुक्त कर दिया गया है. इसके साथ ही इनके जिन लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली थी उनको भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. युवा कांग्रेस के सभी साथी एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है.