भोपाल। "यंग इंडिया के बोल" कार्यक्रम सीजन-3 की मप्र में शुरुआत हो चुकी है, भारतीय युवा कांग्रेस का कहना है कि हम इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं को सबसे बड़ा मंच देंगे. बता दें कि इसके आवेदन फॉर्म 25 अप्रैल तक ऑनलाइन और क्यूआर कोड के माध्यम से भरे जाएंगे. छात्रों की सुविधा को लेकर फॉर्म भरने के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है.
युवाओं की आवाज को मंच प्रदान करेगा 'यंग इंडिया के बोल':मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी भूदेव शर्मा ने बताया कि "यंग इंडिया के बोल" की शुरूआत वर्ष 2019 में हुई, जिसमें पहला और दूसरा सीजन हो चुका है. यह सीजन -3 हैं. भारतीय युवा कांग्रेस जो राजनीति में युवाओं का सबसे बड़ा मंच है, युवा कांग्रेस ने इसकी शुरूआत की है. इसका उद्देश्य देश के युवाओं की आवाज को एक राजनीतिक मंच प्रदान करना है, अधिकांश युवा अपनी आवाज को रखना चाहते हैं, लेकिन सरकार प्रशासन के दबाव में वह अपनी आवाज प्रकट नहीं कर पाते. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हमेशा युवाओं को राजनीति में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने की बात करते हैं और यंग इंडिया के बोल का मंच युवा आवाज का मंच ही है, इसके जरिए देशभर के हजारों युवाओं ने भारतीय युवा कांग्रेस के मंच के जरिए अपनी आवाज को जनता तक पहुंचाया है."