मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में यूथ कांग्रेस ने लॉच किया Young India Ke Bol Season 3 Program, ऐसे बनें पार्टी प्रवक्ता - Young India Ke Bol Season 3 Program in MP

एमपी में यूथ कांग्रेस ने यंग इंडिया के बोल सीजन 3 प्रोग्राम लॉन्च किया है. आइए जानते हैं यंग इंडिया के बोल की चयन प्रक्रिया के बारे में सबकुछ-

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 22, 2023, 2:13 PM IST

भोपाल। "यंग इंडिया के बोल" कार्यक्रम सीजन-3 की मप्र में शुरुआत हो चुकी है, भारतीय युवा कांग्रेस का कहना है कि हम इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं को सबसे बड़ा मंच देंगे. बता दें कि इसके आवेदन फॉर्म 25 अप्रैल तक ऑनलाइन और क्यूआर कोड के माध्यम से भरे जाएंगे. छात्रों की सुविधा को लेकर फॉर्म भरने के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है.

यंग इंडिया के बोल सीजन 3 लॉच

युवाओं की आवाज को मंच प्रदान करेगा 'यंग इंडिया के बोल':मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी भूदेव शर्मा ने बताया कि "यंग इंडिया के बोल" की शुरूआत वर्ष 2019 में हुई, जिसमें पहला और दूसरा सीजन हो चुका है. यह सीजन -3 हैं. भारतीय युवा कांग्रेस जो राजनीति में युवाओं का सबसे बड़ा मंच है, युवा कांग्रेस ने इसकी शुरूआत की है. इसका उद्देश्य देश के युवाओं की आवाज को एक राजनीतिक मंच प्रदान करना है, अधिकांश युवा अपनी आवाज को रखना चाहते हैं, लेकिन सरकार प्रशासन के दबाव में वह अपनी आवाज प्रकट नहीं कर पाते. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हमेशा युवाओं को राजनीति में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने की बात करते हैं और यंग इंडिया के बोल का मंच युवा आवाज का मंच ही है, इसके जरिए देशभर के हजारों युवाओं ने भारतीय युवा कांग्रेस के मंच के जरिए अपनी आवाज को जनता तक पहुंचाया है."

READ MORE:

यंग इंडिया के बोल की चयन प्रक्रिया:यंग इंडिया के बोल की सहप्रभारी ऐश्वर्या ने बताया कि "ये कार्यक्रम एक भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता है, जिसमें देश भर से निश्चित समय में ऑनलाइन आवेदन मंगवाए जाते है. आवेदन आने के बाद यंग इंडिया के बोल के प्रदेश प्रभारी द्वारा संबधित राज्य से आए आवेदनों की छटनी करते हैं और फिर जिला स्तरीय प्रतियोगिता करवाई जाती है, इसमें प्रतिभागी की वाक-कला, विचारधारा, राजनीतिक समझ आदि का मूल्याकंन किया जाता है और फिर चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन भेजा जाता है. बाद में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता संबधित राज्य की राजधानी में आयोजित की जाती है, इसका फाइनल दिल्ली में आयोजित होता है जिसमें राज्य स्तर से आए विनर भाग लेते हैं."

कार्यक्रम को मिला समर्थन:मप्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि "पूर्व में आयोजित इस कार्यक्रम को प्रदेश और देश में काफी युवाओं का समर्थन मिला था और हजारो युवाओं ने इसमें भाग लिया था, इसलिए उम्मीद है कि इस बार भी युवा इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details