भोपाल| शहर में लॉकडाउन समाप्त होने के बाद आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. भोपाल का बड़ा तालाब आत्महत्या करने वालों के लिए सबसे बड़ा सुसाइड पॉइंट बन गया है, यहां आए दिन लोग सुसाइड कर रहे हैं. हालांकि नगर निगम की ओर से यहां लोगों को आत्महत्या से बचाने के लिए विशेष तौर पर गोताखोरों की ड्यूटी लगाई गई है, इसके बावजूद भी लोग अपनी जिंदगी को खत्म करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला देर रात सामने आया है जिसमें युवक ने सेल्फी पॉइंट के पास पहुंचकर तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली है.
बड़े तालाब में युवक ने लगाई छलांग, हुई मौत बताया जा रहा है कि युवक देर रात बाइक से बड़े तालाब पर अकेला आया था और काफी देर तक वह वहीं पर टहलता रहा. रविवार होने की वजह से देर रात तक लोगों की आवाजाही बड़े तालाब के किनारे बने वीआईपी रोड पर बनी हुई थी, जिसकी वजह से वह वहां काफी देर तक इंतजार करता रहा, लेकिन जैसे ही वहां सन्नाटा पसरा उसने तत्काल ही अपनी गाड़ी साइड में खड़ी कर तालाब में छलांग लगा दी.
ये भी पढ़े-VIP रोड और बड़ा तालाब बने सुसाइड प्वाइंट, प्रशासन की कोशिशें नाकाम
वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर युवक पर पड़ गई थी, जिन्होंने तत्काल ही इस मामले की सूचना नगर निगम के कंट्रोल रूम को दी. मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बाहर निकाला है. युवक कौन है अभी इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
गोताखोर टीम के इंचार्ज रफीक का कहना है कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि किसी एक युवक ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से तालाब में छलांग लगाई है. तत्काल ही टीम के सभी सदस्य युवक को बचाने के प्रयास में जुट गए थे, लेकिन 1 घंटे की मशक्कत के बाद ही युवक का शव निकाला जा सका. युवक काफी गहराई तक डूब गया था.
ये भी पढ़े-राजधानी भोपाल में देर रात सड़क पर सैर करता दिखा मगरमच्छ, वीडियो वायरल
इंचार्ज रफीक ने कहा कि अंधेरा होने की वजह से भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, युवक की जेब से कुछ पैसे और गाड़ी की चाबी निकली है, जो कोहेफिजा थाने से आए पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है. पुलिस के मार्गदर्शन में युवक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं जो बाइक युवक लेकर आया था वह अशोका गार्डन क्षेत्र की बताई जा रही है, लेकिन युवक का नाम क्या है यह अभी पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.