मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री आवास के पास लगे टावर पर चढ़ा युवक, कड़ी मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे - CM House Bhopal

राजधानी भोपाल के श्यामलाजी थाना क्षेत्र में सीएम हाउस से महज 100 मीटर की दूरी पर एक युवक टावर पर चढ़ गया क्योंकि उसका ठेला नगर निगम ने जब्त कर लिया था. घंटों मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया.

youth-climbed-on-tower-near-cm-house-for-demands-in-bhopal
टावर पर चढ़ा युवक

By

Published : Jul 9, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 5:54 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के श्यामलाजी थाना क्षेत्र में सीएम हाउस से महज 100 मीटर की दूरी पर एक युवक टावर पर चढ़ गया क्योंकि उसका ठेला नगर निगम ने जब्त कर लिया था. युवक किलोल पार्क में ठेला लगाता है. नगर निगम ने उसके ठेले को जब्त कर लिया, जिससे परेशान युवक जान देने की नीयत से टावर पर चढ़ गया.

टावर पर चढ़ा युवक

नगर निगम ने अतिक्रमण के चलते उसका ठेला जब्त किया है और ठेला वापस देने के एवज में भारी-भरकम जुर्माना भरने की मांग की है. लॉकडाउन से अभी व्यवसायी उबरे भी नहीं हैं कि अब उन्हें नगर निगम की मार झेलनी पड़ रही है. नगर निगम के चलते आए दिन व्यापारी परेशान हो रहे हैं. अतिक्रमण के नाम पर व्यवसाय की सामग्री जब्त कर ली जाती है. जिसके एवज में भारी भरकम रसीद काट दी जाती है.

युवक के पास नगर निगम को देने के लिए पैसे नहीं थे. जिसके चलते युवक जान देने की नीयत से सीएम हाउस के पास पॉलिटेक्निक चौराहे पर लगे टावर पर चढ़ गया और नगर निगम पर आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. सूचना मिलने पर पार्षद शाबिस्ता जकी पहुंची. इस दौरान पुलिस और पार्षद के बीच बहुत देर तक बहस होती रही. कड़ी मशक्कत के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा गया, साथ ही उसे समझाइश दी गई कि उसका ठेला उसे दे दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 9, 2020, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details