भोपाल। एमपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया है. बड़ी संख्या में प्रदेश भर से पहुंचे युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर आज सीएम हाउस का घेराव किया है. पिछले 3 सालों से पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कई बार ज्ञापन दिया है बावजूद इसके अब तक प्रदेश में पुलिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया. जिसके विरोध में आज छात्रों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया और तत्काल प्रभाव से नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की है.
मध्यप्रदेश में पिछले 3 सालों से पुलिस भर्ती नहीं निकली है जिसके कारण कई युवा तैयारी करते करते ओवर ऐज हो चुके हैं. युवाओं की मांग है कि सरकार पुलिस भर्ती के लिए आयुसीमा 35 वर्ष से बढ़ाकर 37 करें और पुलिस आरक्षक के कम से कम 15000 पदों पर भर्ती निकाले और एसआई के 1500 पर भर्ती निकाली जाए.