मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजाक करना पड़ा महंगा, युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से किया हमला - Bhopal

शहर में कुछ लोगों को एक युवक के साथ मजाक करना महंगा पड़ गया. युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लोगों पर चाकू से हमला बोल दिया. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

SP Office
एसपी ऑफिस

By

Published : Mar 4, 2021, 9:19 PM IST

भोपाल।राजधानी की खजूरी सड़क थाना क्षेत्र अंतर्गत मामूली विवाद को लेकर चाकू और तलवारें चलने का मामले सामने आया है. बतादें कि खजूरी सड़क में बीती रात्रि एक घर में कार्यक्रम चल रहा था, उसी दौरान हंसी मजाक के चलते चाकू और तलवारें चल गई. जिसमें कई युवक घायल हो गए. वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. दो आरोपी अब भी फरार हैं, जबकि एक आरोपी अस्पताल में भर्ती है.

मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया है, तो एक आरोपी को चोट आने के कारण अस्पताल में भर्ती है. वहीं दो फरार चल रहे हैं. एसपी विजय खत्री ने बताया कि एक कार्यक्रम चल रहा था, उसी दौरान सभी एक दूसरे से मजाक कर रहे थे और वह मजाक युवक को बुरा लग गया और अपने दोस्तों को बुला लाया, जिसके बाद देखते-देखते धार्मिक कार्यक्रम झगड़े में तब्दील हो गया. वहीं आरोपियों ने कुछ लोगों पर चाकू और तलवारें से हमला कर दिया. जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details