भोपाल।राजधानी भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुटों में आपसी रंजिश है. दो महीने पहले ही जेल से छूटे हमजा पर पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया है, उसे चाकू से वार करके घायल किया गया है और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि डॉक्टर की मेडिकल रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है
अपने घर के बाहर बैठा था पीड़ित
पीड़ित हमजा अपने घर के बाहर तलैया क्षेत्र के मेहंदी वाली गली में बैठा हुआ था. उसी दौरान नदीम और उसके दो साथी आए. उन्होंने चाकुओं से हमला कर दिया. बता दे कि हम मजा बैठा हुआ था उसके घुटने पर आकर लगभग बदमाशों ने 10 से 12 बार किए और वहां से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने तत्काल सूचना के आधार पर पहले पीड़ित को हॉस्पिटल भेजा जहां उसका इलाज जारी है.
पीड़ित ने पिता को बताई आपबीती
पीड़ित को चाकुओं से बाहर करने के बाद भी होश में था उसने अपने पिता को सारी आपबीती बताई किस तरह उस पर हमला किया गया. उसका पिता फहीम बम है और उसके पिता ने बताया कि दो राउंड फायर करके आरोपी भागे है. वहीं पीड़ित के पिता ने बताया कि इनकी आपसी पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा भी चल रहा था इसीलिए उन्होंने हमला किया है.
पीड़ित और आरोपी दोनों पर है मामले दर्ज
पीड़ित हमजा और आरोपी नदीम दोनों पर मामले दर्ज हैं, हमजा पर हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज है. वहीं नदीम पर भी लगभग 6 के करीब मामले दर्ज हैं. जिनमें मारपीट व अन्य मामले शामिल है. हमजा दो महीने पहले ही जेल से रिहा होकर घर आया था. जहां पीड़ित हमजा को चाकू आरोपी द्वारा मारने के बाद हॉस्पिटल ले जाएगा वहां पर भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बता दें कि हमीदिया रोड स्थित चिरायु हॉस्पिटल लेकर जाया गया है. जहां पर भारी पुलिस बल तैनात है. जिससे कि फिर से उस पर हमला ना हो पाए.