भोपाल। राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में जीजा ने अपने भाइयों के साथ मिलकर साले पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी की पत्नी ने अपने भाई के साथ हुई इस वारदात को लेकर स्थानीय थाने में अपने पति और देवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. बताया जा रहा है कि, कुल चार लोगों ने मिलकर युवक पर हमला किया था. उसके पेट में चाकू के वार किया गया है. घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
जीजा ने तीन भाइयों के साथ मिलकर साले पर किया जानलेवा हमला - पिपलानी थाना
भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत जीजा ने अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर साले पर जानलेवा हमला किया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हैं.
जानलेवा हमला