भोपाल। एक तरफ राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह पर सियासत गरमाई हुई है, वहीं दूसरी तरफ राजधानी में फर्जी रसीद बनाकर चंदा वसूलने के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. मंगलवार को अशोका गार्डन थाना में VHP (विश्व हिंदू परिषद) के कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई कि इलाके में फर्जी रसीद बनाकर चंदा वसूलने वाला गिरोह सक्रिय है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने फर्जी रसीद लेकर शहर में चंदा वसूल रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है.
कई लोगों से आरोपी ने वसूला चंदा
आरोपी का नाम मनीष सिंह है. जिसके खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. मनीष सिंह फर्जी रसीद बनवा कर चंदा वसूलने का काम कर रहा था. वो कई लोगों से चंदा भी वसूल कर चुका है, जिसमें कई दुकानदार शामिल हैं. आरोपी मनीष ने किसी से 51 तो किसी से 501 और किसी से 1100 रुपए तक वसूले हैं.
VHP कार्यकर्ताओं ने मामला कराया दर्ज
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को यह बात तब पता चली जब आरोपी चंदा लेने पहुंचा. कार्यकर्ताओं ने आरोपी से कहा कि वे राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा दे चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने आरोपी से रसीद दिखाने को कहा. जब उसके बारे में पता किया गया तो खुलासा हुआ कि ये फर्जीवाड़ा है. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अशोका गार्डन पुलिस से शिकायत की, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की संभावना
ASP राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जाएगी, जिससे कि बड़ा खुलासा होने की भी संभावना है. अब तक उसने कितने रुपए चंदा कर इकट्ठा कर लिए हैं, इसका भी खुलासा पूछताछ में होगा.
धन संग्रह पर सियासत तेज
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए बीजेपी धन संग्रह कर रही है. बीजेपी का इस तरह से लोगों से चंदा इकट्ठा करना कांग्रेस के गले से नहीं उतर रहा है. ऐसे में कांग्रेस नेता लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. हाल ही में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी नेता राम मंदिर के नाम पर चंदा उगाही करते हैं और शाम को उसी पैसे से नदी के पास जाकर शराब पीते हैं. इस बयान के बाद बीजेपी बौखलाई हुई है. विधानसभा प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि उन्हें जिन्ना के रास्ते पर चलने वाले दिग्विजय सिंह से सलाह लेनी चाहिए. हालांकि, विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने विवादित बयान पर सफाई भी दे दी है.