भोपाल। मध्यप्रदेश में 2017 से अब तक कोई पुलिस भर्ती नहीं हुई है. जिसके चलते वर्षों से तैयारी कर रहे लाखों युवाओं की उम्र सीमा खत्म हो गई है. वहीं कुछ अभी भी तैयारी में जुटे हुए हैं. युवाओं की मांग है कि, जल्द पुलिस भर्ती निकाली जाए और उसकी उम्र सीमा 37 वर्ष की जाए. जिससे लम्बे समय से तैयारी कर रहे युवाओं को भी परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका मिल सके. अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए युवा सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.
प्रदेश में 2017 से नहीं निकली पुलिस भर्ती, सोशल मीडिया पर आक्रोश जता रहे युवा - Demand for increasing age limit
मध्यप्रदेश में 2017 से अब तक कोई पुलिस भर्ती नहीं हुई है. जिसके चलते वर्षों से तैयारी कर रहे लाखों युवाओं की उम्र सीमा खत्म हो गई है. युवाओं की मांग है कि, जल्द पुलिस भर्ती निकाली जाए और उसकी उम्र सीमा 37 वर्ष की जाए. अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए युवा सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.
मध्य प्रदेश में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं ने प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में ट्विटर पर मुख्यमंत्री से लगातार अपील कर रहे हैं. युवाओं का कहना हैं कि, वे लॉकडाउन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज से मुलाकात करेंगे. ताकि विज्ञापन जल्द से जल्द जारी हों और भर्ती प्रक्रिया जुलाई महीने से ही शुरू हो सके. युवाओं का कहना है कि, 2017 के बाद से वर्दीधारी पदों के लिए मध्यप्रदेश में भर्ती नहीं निकली है, जिसके कारण हजारों की संख्या में युवा ओवर एज हो गए हैं. इसीलिए भर्ती शुरू करने के साथ साथ युवा एज बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं.
युवाओं का कहना है कि, पुलिस भर्ती की तैयारी करते- करते वे ओवर एज हो गए हैं, जिसके कारण अब यदि परीक्षाएं आयोजित होती हैं, तो युवाओं के सामने आयुसीमा का संकट खड़ा हो जाएगा. युवाओं ने सोशल मीडिया पर आंदोलन छेड़ दिया है. जिसमें वो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से पुलिस भर्ती परीक्षा की मांग कर रहे हैं. साथ ही भर्ती परीक्षा में युवाओं की एज 37 वर्ष करने की भी मांग कर रहे हैं.