मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग के खिलाफ युवाओं का हल्लाबोल, पीएम मोदी को लिखी खूनी चिट्ठी - young write letter

मॉब लिंचिंग के खिलाफ युवाओं ने सुर बागी करते हुए पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. इसमें युवाओं ने अपने खून से अंगूठा लगाया है. युवाओं ने मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही भाजपा पर इसे बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया है.

खून से हस्ताक्षर

By

Published : Jun 26, 2019, 11:10 AM IST

Updated : Jun 26, 2019, 11:16 AM IST

भोपाल। मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर भोपाल के युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खामोशी पर सवाल उठाते हुए खून से अंगूठा लगाकर एक चिट्ठी भेजी है. युवाओं का कहना है कि जब से देश में नरेंद्र मोदी सत्ता में आए और योगी आदित्यनाथ जैसे लोग मुख्यमंत्री बने हैं, तब से भीड़तंत्र का मनोबल बढ़ गया है. भीड़तंत्र लोगों को टारगेट कर नारे लगवाकर हत्या कर रहा है, जिसका फायदा ध्रुवीकरण के रूप में एक पार्टी विशेष को हो रहा है, वो पार्टी भाजपा है.

युवाओं ने पीएम को लिखी चिट्ठी

प्रदर्शनकारी अब्बास हफीज खान का कहना है कि हर किसी को टारगेट करके भीड़ उसकी हत्या कर रही है, नारे लगवाए जा रहे हैं. जिससे भाजपा को फायदा हो रहा है. बार-बार इस तरह की घटनाओं के बाद नरेंद्र मोदी की खामोशी ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ाती है. लोगों का मनोबल बढ़ने से लगातार हत्याएं हो रही हैं.

प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि जो लोग भीड़ का हिस्सा हैं या इस विचारधारा से जुड़े हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक और दलित समाज के लोग, समुदाय विशेष के लोगों के निशाने पर हैं. स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है, इसलिए खून की प्यासी भीड़ के खिलाफ खून से अंगूठे लगाकर नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेजी गई है, ताकि वे कार्रवाई करें और खून के प्यासे भीड़तंत्र को काबू में करें.

Last Updated : Jun 26, 2019, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details