भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) के जम्मू-कश्मीर में दोबारा आर्टिकल 370 लागू करने के बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. दिग्विजय सिंह के इस बयान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सहित कई बीजेपी नेताओं ने उन्हें आड़े हाथों लिया. लेकिन अब इस बयान पर दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कश्मीर में दोबारा धारा 370 लागू करना संभव नहीं है. हां लेकिन सच यह भी है कि धारा 370 का समर्थन करने वाले फारूख अब्दुल्ला NDA की सरकार में मंत्री रह चुके हैं, जबकि महबूबा मुफ्ती का समर्थन भाजपा कर चुकी है. हालाकिं यह पहली बार नहीं है जब लक्ष्मण सिंह अपनी पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे हो. पहले भी कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी कर चुके है.
विरोधी बयान से पहले भी चर्चा में रहे Laxman Singh
लक्ष्मण सिंह ने इससे पहले किसान कर्ज माफी पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ही कटघरे में खड़ा कर दिया था. उन्होंने कहा था कि राहुल को किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ करने का वादा नहीं करना चाहिए था. कमलनाथ सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर पाई, इसलिए हाथ जोड़कर गलती मान लेनी चाहिए.