भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तरह-तरह के उपक्रम कर जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है. वहीं इस बार चुनाव में पहली बार वोट करने वाले युवा भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. जहां युवाओं ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि वो किन मुद्दों पर अपना वोट देंगे.
लोकसभा चुनाव में देश के युवा वोटर्स किन मुद्दों को लेकर सरकार चुनेगे. इस बारे में ईटीवी भारत ने कुछ युवाओं से उनकी राय जानी. राजधानी के कुछ युवाओं ने बेरोजगारी, शिक्षा ऐसे तमाम मुद्दों पर राजधानी के युवाओं ने अपनी सरकार चुनने की बात कही है. युवाओं का कहना है कि सरकार तमाम तरह के वाद और योजनाएं बनाती है. लेकिन उन पर अमल नहीं किया जाता. पिछली सरकार शिवराज सरकार ने युवाओं के लिए काफी कुछ किया. वहीं कुछ जगह सरकार विफल भी रही है.
राजधानी में युवाओं ने की ईटीवी भारत से बात,बताया इन मुद्दों पर देंगे लोकसभा चुनाव में पार्टी को वोट - सर्जिकल स्ट्राइक
लोकसभा चुनाव में युवा किन मुद्दों वोट देगें, इस पर राजधानी के कुछ युवाओं ने ईटीवी से खास बातचीत की. जहां उन्होंने सरकार की योजनाओं, कमियों और विफलताओं के बारे में बताया. साथ ही अपने मन की बातें साझा की.
सत्ता बदलते ही नई सरकार ने शिवराज सरकार की कई ऐसी योजनाओं को बंद कर दिया जो युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण थी. युवाओं ने कहा आज देश में शिक्षा का स्तर बहुत ज्यादा नहीं सुधरा है. सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक पर युवाओं ने कहा हमारे लिए यह सभी मुद्दे महत्वपूर्ण हैं. मोदी सरकार ने देश को गर्व महसूस कराया है हम ऐसी सरकार का समर्थन करते हैं.लोकसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं. चुनाव में 1.5 करोड़ मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. वहीं कुल 90 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. तो वहीं मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर चार चरणों में चुनाव होगा.