मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शर्मनाक: शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार - Kotwali police station area

राजधानी भोपाल के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. तो वहीं निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति से प्रताड़ित होकर तारपीन डालकर अपने आप को आग लगा ली.

Minor misdemeanor
नाबालिग के साथ दुष्कर्म

By

Published : Oct 29, 2020, 3:18 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने नाबालिग के कहने पर आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय युवक तीन साल से नाबालिक को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा था.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने युवक से शादी करने के लिए कहा तो आरोपी युवक ने पीड़ित को नाबालिग कहकर शादी से इंकार कर दिया, जबकि तीन साल से पीड़ित को शादी का झांसा देकर उसे अपनी हवस का शिकार बना रहा था. पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. युवक पीड़िता के मोहल्ले में ही रहने वाला है.

शराबी पति से प्रताड़ित होकर महिला ने किया आत्मदाह

भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति से प्रताड़ित होकर तारपीन का तेल डालकर अपने आप को आग लगा ली. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बुधवार रात उसकी मौत हो गई. पुलिस ने प्रताड़ना के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, निशातपुरा थाना इलाके की पंचवटी के कृष्णा बिहार में पति शराब पीकर पत्नी से आए दिन झगड़ा और मारपीट करता था. जिस से प्रताड़ित होकर पत्नी ने मंगलवार को तारपीन का तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. इलाज के दौरान बुधवार रात उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पत्नी के परिजनों के कहने पर धारा 306 के तहत पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों ने आरोप लगाया कि पति से ही प्रताड़ित होकर उसने खुद को आग के हवाले किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details