मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: सिर पर पत्थर से हमला कर युवक की हत्या, सुखी सेवनिया थाने का मामला - युवक की हत्या

भोपाल जिले के सुखी सेवनिया थाना पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान आदिल वहाब के रूप में हुई है. मृतक के सिर पर किसी भारी पत्थर से वार किए जाने के निशान मिले हैं. पुलिस को आशंका है कि, पत्थर से सिर पर हमला कर युवक की हत्या की गई है. मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है.

Bhopal Police
भोपाल पुलिस

By

Published : Nov 10, 2020, 12:19 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आज पुलिस ने सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान आदिल वहाब के रूप में हुई है. मृतक के सिर पर किसी भारी पत्थर से वार किए जाने के निशान मिले हैं. पुलिस को आशंका है कि, पत्थर से सिर पर हमला कर युवक की हत्या की गई है. मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है.

दो दिनों से लापता था मृतक

सुखी सेवनिया थाना पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि, झाड़ियों के पास एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां युवक के सिर पर भारी पत्थर से वार किए जाने के निशान मिले. बताया जा रहा है कि, मृतक एक वेब पोर्टल में काम करता था और पिछले 2 दिनों से घर से लापता था. मृतक के परिजनों ने अशोका गार्डन थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद आज सुखी सेवनिया इलाके से युवक का शव बरामद किया गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है.

मृतक के दोस्तों को लिया पुलिस ने हिरासत में

हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक आदिल के दो दोस्तों को हिरासत में लिया है, पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है, पुलिस को आशंका है कि, कहीं ना कहीं आदिल किसी परिचित के साथ ही घटनास्थल तक पहुंचा था, जहां उसकी हत्या की गई है. फ़िलहाल पुलिस मृतक के दोनों दोस्तों से पूछताछ कर रही है, पुलिस अधिकारियों का दावा है कि, जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details