भोपाल। राजधानी भोपाल के भदभदा डैम पर एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. इस मामले की जानकारी जैसे ही नगर निगम की टीम को मिली. नगर निगम ने तुरंत गोताखोर की टीम मौके पर भेजी और युवक की तलाश शुरू कर दी. इसके साथ ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची. घटना के एक घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि, गोताखोर लगातार युवक को तलाश करने में जुटे हुए हैं.
रहवासियों की सूचना पर तुरंत नगर निगम और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. गोताखोर भी मौके पर पहुंचे और युवक की सर्चिंग शुरू कर दी है. वहीं युवक कौन है और क्यों वहां से उसने छलांग लगाई, अब तक किसी भी बात का कोई खुलासा नहीं हुआ है. वहीं बताया जा रहा है कि किसी रहवासी ने युवक को कूदते देखा था और तुरंत सूचना दी थी.