भोपाल।राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड पर राजा भोज की मूर्ति के पास 45 वर्षीय व्यक्ति ने मौत की छलांग लगा दी. पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें एक युवक का नाम लिखा है और उसी युवक के उत्पीड़न से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी जांच की जाएगी.
बड़े तालाब में लगाई मौत की छलांग, सुसाइड नोट में लिखी ये वजह - a young man made his suicide by jumping in the big pond
बुधवार की दोपहर 45 वर्षीय व्यक्ति ने बड़े तालाब में मौत की छलांग लगा दी, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को गोताखोरों की मदद से निकलवाया, मृतक की जेब में सुसाइड नोट भी मिला है.
सीएसपी नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि युवक एक दुकान में काम करता था, मृतक ने सुसाइट नोट में अनिल विजयवर्गीय पर प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया है, सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरा यह कृत्य करने का कारण अनिल विजयवर्गीय है, लेकिन पुलिस इसे पर्याप्त सबूत के तौर पर नहीं देख रही है. पुलिस का कहना है कि अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं कि किस कारण युवक ने बड़े तालाब में कूद कर आत्महत्या की है.
कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से शव को बड़े तालाब से बाहर निकाला गया, पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी पूछताछ की जानी है और ये अनिल विजयवर्गीय कौन है और क्या काम करता है, इसके विषय में भी पता करना है.