मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुल पार करते वक्त बाइक समेत नदी में बहा युवक, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया सुरक्षित

भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है. परवलिया थाना क्षेत्र में नदी में बह रहे एक युवक को सुरक्षित बचा लिया गया है. युवक बाइक समेत पुल पार करते वक्त तेज बहाव से बह गया था. पढ़िए पूरी खबर..

Villagers rescued after hard work
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला सुरक्षित

By

Published : Aug 29, 2020, 6:41 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. जिससे नदी-नाले उफान मार रहे हैं. इसके साथ ही डैमों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसकी वजह से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है.

थाना परवलिया क्षेत्र में सड़क इलाके में चंदू खेड़ी गांव की नदी पार करने के दौरान एक युवक बाइक समेत नदी के तेज बहाव में बह गया. युवक को पानी में बहता देखकर ने ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिशें तेज कर दीं और युवक को बाइक समेत सुरक्षित निकाल लिया गया है.

पुलिस द्वारा लगातार लोगों को हिदायत दी जा रही है कि जब नदी नाले और रपटे पर पानी हो तो उसे पार न करें. इसके बावजूद भी लोग नहीं मान रहे और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details