भोपाल। राजधानी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में अति संवेदनशील मामला सामने आया है. जहां घरेलू झगड़े के चलते युवक ने पत्नी और ससुर पर जानलेवा हमला कर दिया. जहांगीराबाद पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है.
नशे में धुत्त युवक ने पत्नी और ससुर को मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार
भोपाल में घरेलू झगड़े के दौरान एक युवक ने पत्नी और ससुर पर जानलेवा हमला कर दिया. जहांगीराबाद पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है.
घरेलू विवाद के चलते महिला अपने पिता के साथ बागसेवनिया से महिला थाने बयान दर्ज कराने पहुंची थी. नशे की हालत में उसका पति भी धारदार हथियार लेकर महिला थाने पहुंच गया. जहां उसने अपने ससुर और पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि, युवक इतने ज्यादा नशे में था, कि वो खुद को भी नहीं संभाल पा रहा था.
आरोपी ने ससुर के पीठ पर और पत्नी के हाथ में चाकू से कई हमले किए. युवक जब चाकू मारकर भागने लगा, तो आसपास खड़े लोगों ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता जहांगीराबाद थाने में आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने युवक की नशे की हालत देखते हुए उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया दिया है. पुलिस का कहना है कि, जैसे ही युवक होश में आएगा उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.