भोपाल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगी, जिससे प्रदेश के युवाओं को बहुत सारी उम्मीदें हैं, युवाओं का कहना है कि सरकार को शिक्षा के लिए अच्छा बजट पेश करना चाहिए. साथ ही बेरोजगारी दूर करने के लिए भी बजट में प्लानिंग करनी चाहिए. देश में अभी सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, सरकार बजट 2020 में युवाओं के लिए कुछ प्लान करे तो बेहतर होगा.
युवाओं की मोदी के बजट से अपेक्षा छह साल के निचले स्तर पर पहुंची भारत की आर्थिक विकास दर को रफ्तार देने के लिए ढांचागत सुधारों की आवश्यकता है, इस बजट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. प्रदेश के युवा-महिलाएं या फिर अन्य वर्ग के लोग बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
राजधानी भोपाल के युवाओं को बजट से बहुत उम्मीदें हैं, पढ़ाई करने के बाद युवा बेरोजगार की राह देख रहा है, ऐसे युवाओं के लिए सरकार को बजट में कुछ खास लेकर आना चाहिए, ताकि बेरोजगारी दूर हो. साथ ही देश की आर्थिक स्थिति सुधारने को ध्यान में रखकर सरकार बजट तैयार करे, युवाओं का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की जरूरत है, शिक्षा का बजट बढ़ाना चाहिए. ताकि छात्रों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके और वो अच्छी पढ़ाई कर सकें.
युवाओं की बात करें तो बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी चिंता है, बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार ने कई वादे किए, कई योजनाएं बनाई, लेकिन सब बेकार साबित हुए. अब देखना होगा कि बजट 2020 में देश के युवाओं के लिए सरकार क्या कुछ लेकर आती है.