हैदराबाद। घड़े में छोटे-छोटे पत्थर डालकर पानी पीने वाले समझदार कौए की कहानी तो आप सभी ने सुनी ही होगी. इस कहानी के सारांश में बच्चों को बताया जाता है कि पक्षियों में कौआ सबसे चतुर प्राणी होता है. कौए की समझदारी का एक और वीडियो सामने आया है.
कौए की समझदारी देखकर हैरान रह जाएंगे आप, देखिए कैसे निकाला गिलास के अंदर फंसा खाना - वायरल न्यूज
घड़े में छोटे-छोटे पत्थर डालकर पानी पीने वाले समझदार कौए की कहानी तो आप सभी ने सुनी ही होगी. इस कहानी के सारांश में बच्चों को बताया जाता है कि पक्षियों में कौआ सबसे चतुर प्राणी होता है. कौए की समझदारी का एक और वीडियो सामने आया है.
कौए की समझदारी देखकर हैरान रह जाएंगे आप
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कौआ गिलास के अंदर रखी चीज के लिए काफी जद्दोजहत करता हुआ नजर आ रहा है. इसके लिए वो वहां मौजूद एक छोटी सी लकड़ी का सहारा लेता है. वो कोशिश करता रहता है. आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाती है और वह अपना लक्ष्य पाने में कामयाब हो जाता है.