भोपाल।सिविल सोसायटी के मदद से एमपी में कांग्रेस का हाथ मजबूत करने आए भारत जोड़ो अभियान के नेशनल काउंसिल सदस्य योगेन्द्र यादव ने कहा है कि यहां हम कांग्रेस की बारात में शामिल होने नहीं आए हैं. उन्होने कहा कि मुद्दा कांग्रेस को जिताने का भर नहीं है. जनसंगठनों को साथ लेकर कर्नाटक की जीत एमपी में दोहराए जाने की जरुरत इसलिए है ताकि लोकतंत्र की हत्या कर चुकी बीजेपी को जड़ से उखाड़ा जा सके. जनसंगठनों को जोड़कर चुनाव के पांच महीने पहले एमपी में चुनावी रणनीति तैयार करने आए योगेन्द्र यादव के लिए क्या एमपी में राह कर्नाटक जितनी आसान होगी. वजह ये है कि चुनाव पूर्व तैयारी की इस बैठक में सिविल सोसायटी की ओर से कांग्रेस को लेकर कई सवाल उठे हैं.
क्यों बोले योगेन्द्र यादव...कांग्रेस का बारात नहीं:भारत जोड़ो यात्रा के प्रमुख सदस्य रहे योगेन्द्र यादव ने कहा कि यहां हम किसी कांग्रेस की बारात में शामिल होने नहीं आए हैं. उनकी बारात है वो चलाएं. किसी दूल्हे की बारात में हम नहीं आए हैं हम अपने बच्चों के भविष्य के लिए आए हैं हमें अपना देश चाहिए. यादव ने कहा कि लोग कहते हैं कांग्रेस का समर्थन कर रहे हो. कांग्रेस से ये गारंटी दिला दो, कांग्रेस से ये कह दो. मैं कहता हूं भैय्या मैं तो अपने बच्चों के लिए आया हूं. उनको मेरी गरज नहीं है मुझे उनकी गरज है. योगेन्द्र यादव ने कहा कि हमने तो कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया है लेकिन इस समय देश के सामने इस तरह की चुनौती है देश खत्म हो रहा है. उस समय मैं अपने कंधे का फ्रैक्चर याद करूं ये नहीं होगा. देश को फ्रैक्चर हो गया है उसे देखूंगा देश बचेगा तो मैं भी बच जाऊंगा. देश बचेगा तो इनसे कुश्ती भी कर लूंगा मैं यहां देश बचाने का सवाल है.