मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

21 मई को 'योग से निरोग' कार्यक्रम, सीएम शिवराज करेंगे संवाद - योग से निरोग कार्यक्रम

21 मई को 'योग से निरोग' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम शिवराज होम आइसोलेशन प्रतिभागियों एवं योग प्रशिक्षकों से संवाद करेंगे.

yoge se nirog program will be held on 21 may in bhopal
21 मई को 'योग से निरोग' कार्यक्रम

By

Published : May 20, 2021, 11:04 PM IST

भोपाल।शुक्रवार यानि 21 मई को योग से निरोग कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसके जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संवाद करेंगे. यह संवाद होम आइसोलेशन प्रतिभागियों एवं योग प्रशिक्षकों से होगा. कार्यक्रम में गुरु देव श्री श्री रविशंकर और योग गुरु स्वामी रामदेव भी शामिल होंगे.

सीएम शिवराज करेंगे संवाद

योग से हारेगा कोरोना !

21 मई सुबह 12 बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जिलों के योग से निरोग प्रतिभागियों और योग प्रशिक्षकों से संवाद स्थापित करेंगे. जिसमें गुरू देव श्री श्री रविशंकर और योग गुरू स्वामी रामदेव भी शामिल होंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार, आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष भरत बैरागी और इण्डियन योग एसोसिएशन के चेयरपर्सन डॉ. पुष्पांजलि शर्मा उपस्थित रहेंगी.

बाबा रामदेव भी होंगे शामिल

कोरोना इफेक्ट: DAVV जून में कराएगा ओपन बुक परीक्षाएं

शुरूआत में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी योग से निरोग कार्यक्रम की जानकारी देंगी. अंत में प्रमुख सचिव आयुष करलिन खोंगवार देशमुख द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details