मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Year Ender 2022: इन सौगातों के लिए हमेशा याद रहेगा 2022, चर्चा और उम्मीदों से होगा साल 2023 का इस्तेकबाल - mp news

Year Ender 2022: जाते जाते मध्य प्रदेश के लिए साल 2022 कई खुशियां लेकर आया और उपलब्धियां ऐसी की आने वाली पीढियां याद रखेंगी. देश के आजाद होने के बाद पहली बार एमपी की धरती पर चीतों को बसाया गया. आदिवासियों के हक की रक्षा के लिए देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पेसा एक्ट लगाने की घोषणा की. मगर इससे इतर उम्मीद की जा रही है कि साल 2023 राज्य की तरक्की के लिए नए द्वार खोलेगा. एमपी में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत भी इसी साल दौड़ेगी. औद्योगिक क्षेत्र में मौकों की भरमार होगी. Cheetah Project India

year ender 2022 indian railway gifts new trains
एमपी में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत

By

Published : Dec 29, 2022, 2:39 PM IST

भोपाल। साल 2022 में प्रदेश को कई सौगातें मिलीं, वहीं आने वाला साल प्रदेश के लिए कई उम्मीद लेकर आ रहा है. नए साल में प्रदेश में पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन (Semi High Speed Train Vande Bharat) की सौगात मिलने जा रही है. प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है. यह ट्रेन 10 जनवरी के बाद प्रदेश की पटरियों पर दौड़ने लगेगी. इसकी अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे रफ्तार होगी. यह ट्रेन जबलपुर-इंदौर रूट पर चलेगी. इसी तरह नए साल में इंदौर में होने जा रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट, प्रवासी भारतीय सम्मेलन, जी 20 की बैठकों से प्रदेश के लिए नई उम्मीदों की सुबह लेकर आएगा. वहीं साल 2022 में मिली कई ऐतिहासिक सौगातों के दूरगामी सुखद परिणाम दिखाई देंगे.

प्रदेश में लागू हुआ पेसा एक्ट:आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी सरकार ने आदिवासी वोट बैंक को ध्यान में रखकर पेसा एक्ट का मास्टर स्ट्रोक चला. बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर से प्रदेश में पेसा एक्ट को लागू कर दिया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया. प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों में इसको लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी.

Year Ender 2022: 'कभी खुशी, कभी गम' जैसा बीता MP के लिए यह साल, जानिए खास मौके

टाइगर स्टेट से चीता स्टेट भी बना एमपी:मध्यप्रदेश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर चीता स्टेट की भी सौगात मिल गई. देश में टाइगर स्टेट के रूप में प्रदेश की अपनी अलग पहचान हैं, लेकिन अब एमपी चीतों के लिए भी पहचाना जाने लगा. (Cheetah Project India) दक्षिण अफ्रीका के नमीबिया से श्योपुर के कूनो में 8 चीतों को छोड़ा गया है. इसके साथ ही देश में करीब 70 साल बाद चीतों की बसाहद दर्ज हुई. यह सौगात पर्यटन के लिहाज से प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

2022 के बयान वीर! जिनके बयानों ने बढ़ाया फियर, सियासत का बदला गियर, Who is एमपी का बयान वीर ऑफ द ईयर

महाकाल लोक और चमका उज्जैन:भगवान भोले की लीलाओं से परिपूर्ण महाकाल लोक ने उज्जैन की खूबसूरती और इसके आकर्षण को और बढ़ा दिया है. भव्य महाकाल लोक के बाद भगवान शिव का यह परिसर करीब 47 एकड़ का हो गया है. पीएम मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण किया. इसके बाद से ही यहां भगवान शिव की इस खूबसूरत कलाकृतियों को निहारने वालों का तांता लगा है. हाल में उज्जैन से ही जिओ ने अपनी 5 जी सेवाओं की भी शुरूआत की.

मिली देश की सबसे चौडी टनल की सौगात:मध्यप्रदेश की सबसे लंबी और देश की सबसे चौडी 6 लेन की टनल की प्रदेश को सौगात मिली. यह टनल गुढ़-सीधी मार्ग पर बनी मोहनिया टनल है. इस टनल को मोहनिया घाटी को बीच से काटकर 2 सुरंग बनाई गई. एक टनल में एक तरफ से तीन वाहन एक साथ गुजर सकेंगे. इस टनल को 1004 करोड़ रुपए की लागत आई है. इस टनल में यातायात को सुगम बनाने के लिए दोनों टनल के बीच 7 स्थानों पर इंटर पासिंग की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details