भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर बीजेपी की दिग्गज नेत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने खुशी जताई है, यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि जब माधवराव सिंधिया ने उगता सूरज के निशान पर ग्वालियर से चुनाव लड़ा था, तब बीजेपी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था. आज ज्योतिरादित्य की घर वापसी है. जनसंघ से माधवराव सिंधिया ने राजनितिक करियर की शुरुआत की थी, आज उनके बेटे की घर वापसी है.
सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर बोलीं बुआ, कहा- राजमाता के रक्त ने राष्ट्रहित में लिया फैसला - माधवराव सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ व मध्यप्रदेश बीजेपी की नेता यशोधरा राजे सिंधिया ने भी अपने भतीजे की घर वापसी पर खुशी जताई और अपने भतीजे को शुभकामनाएं भी दी.
यशोधरा राजे ने सिंधिया को दी बधाई
कांग्रेस में लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा हो रही थी, ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वागत किया है, कहीं न कहीं राजमाता का चेहरा दिख रहा है.
सिंधिया के सर्मथकों के इस्तीफे पर यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि ये राजनितिक लॉयलटी नहीं बल्कि संस्कारित, पारिवारिक वफादारी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को यशोधरा राजे सिंधिया ने शुभकामनाएं दी है.
Last Updated : Mar 10, 2020, 4:08 PM IST