भोपाल। बीजेपी नेता यशोधरा राजे सिंधिया ने बीजेपी की उपचुनाव में जीत के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि अब एक स्थिरता दिखाई देगी. क्योंकि अब तक लोग यह कहते थे कि यह बनी हुई सरकार है, पर अब स्थिति ठीक हो गई है. परिणाम भी सामने आ गए हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव परिणाम से यह संदेश जाता है कि स्थिरता बहुत बड़ी चीज होती है. अब अच्छे से सरकार को चलाने के लिए और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास स्थिरता है.
बीजेपी नेता यशोधरा राजे सिंधिया ज्योतिरादित्य सिंधिया का बढ़ेगा कद ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीजेपी में कद बढ़ने को लेकर यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि निश्चित तौर पर बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद बढ़ेगा. सरकार बनाने की शुरूआत उन्ही के कारण हुई. इसलिए जीत का श्रेय उनका भी जाता है. चुनाव परिणाम के जरिए वे अपनी वेल्यू लेकर आए हैं. बीजेपी शीर्ष नेतृत्व इस बात का सम्मान भी देगी.
2023 में भी योजनाओं के दम पर जीतेगी बीजेपी
यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि जनता ने अब बीजेपी को 3 साल का समय दिया है. यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि उन्होंने करीब से शिवराज का काम देखा है, अब उनके काम के जरिए प्रदेश विकास के नए आयाम हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि हमारे पास पुरानी योजनाएं थी, पर कांग्रेस के पास ऐसा कुछ नहीं था और अब जब हमारे पास 3 साल हैं तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास होगा और योजनाओं के दम पर हम 2030 में भी सरकार बनाएंगे.
डबरा में हार का विश्लेषण
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक और डबरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी इमरती देवी चुनाव हार गई हैं, इस बारे में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि यह विश्लेषण का मामला होगा. इमरती देवी की पहले जो लीड थी वह शहरी क्षेत्र से थी पर राउंड बदलने पर वह ग्रामीण क्षेत्र से पिछड़ी हैं, तो इस बात का विश्लेषण करना पड़ेगा कि कहां से कमजोर हुई हैं.