मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: निजी स्कूलों की बढ़ती मनमानी के खिलाफ सत्याग्रह कर रहे यश भारतीय, छात्र-अभिभावक भी शामिल - एमपी न्यूज

निजी स्कूलों की मनमानी के चलते अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के साथ प्रयास सामाजिक मंच के अध्यक्ष यश भारतीय ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है.

बोर्ड ऑफिस चौराहे को बनाया धरना स्थल

By

Published : Jul 3, 2019, 12:08 AM IST

भोपाल। प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के साथ प्रयास सामाजिक मंच के अध्यक्ष यश भारतीय ने भी सत्याग्रह शुरू कर दिया है. यश सीबीएसई एवं आईसीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों में किताबों, यूनिफॉर्म, ट्रांसपोर्ट शुल्क और अन्य समस्याओं को लेकर भोपाल संभाग आयुक्त द्वारा एक समिति का गठन किया गया था, यश इस कमेटी की रिपोर्ट को सबमिट करने की मांग कर रहे हैं.
यश भारतीय ने राजधानी के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सत्याग्रह शुरू कर दिया है. भारतीय का कहना है कि सीबीएसई एवं आईसीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों में किताबें, यूनिफॉर्म ट्रांसपोर्ट शुल्क और अन्य समस्याओं को लेकर भोपाल संभाग आयुक्त द्वारा एक समिति का गठन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट अब तक सबमिट नहीं की गई है. जिसकी कार्रवाई के संबंध में लगातार उनसे संपर्क भी किया जा रहा है, लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके विरोध में यश भारतीय अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.

बोर्ड ऑफिस चौराहे को बनाया धरना स्थल
यश भारतीय ने बताया कि वर्तमान में सीबीएससी, आईसीएससी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में किताबें, यूनिफॉर्म, ट्रांसपोर्ट के साथ ही अन्य बातों को लेकर अभिभावकों पर दबाव बनाया जाता है, जिससे अभिभावकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वहीं संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने निजी स्कूलों की मनमानी पर नियंत्रण करने के लिए ही कमेटी का गठन किया था, जिसकी न तो अब तक कोई रिपोर्ट सामने आई है और न ही किसी स्कूल के खिलाफ अभी तक कार्रवाई की गई है.यश ने बताया कि जब उन्होंने इस बारे में कमिश्नर से बात करना चाही तो उन्होंने मिलने से भी इनकार कर दिया, जिससे नाराज होकर यश भारतीय ने अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर समय सीमा के अंदर प्रशासन द्वारा गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई तो उनका सत्याग्रह जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details