भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रह है, बावजूद इसके लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसका खामियाजा बाकी लोगों को संक्रमित होकर चुकाना पड़ रहा है, लेकिन लोग समझने के लिए तैयार नहीं हैं. सड़कों पर बिना मास्क लगाए, बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए लोग घूम रहे हैं. ऐसे लोगों को समझाने के लिए खुद यमराज को ही सड़कों पर उतरना पड़ा. प्रशासन की ओर से नवाचार करते हुए यह प्रयोग किया जा रहा है. जहां कुछ संस्थाओं के जरिए यमराज का रूप धारण करके कार्यकर्ता लोगों को कोरोना जैसे खतरनाक संक्रमण से बचने के उपाय बता रहे हैं. साथ ही लगातार लोगों से अपील भी की जा रही है कि, वे राज्य सरकार ने जो नियम निर्धारित किए हैं, उन नियमों का पालन करें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. यह अभियान राजधानी भोपाल में अभी भी जारी रहेगा और अलग-अलग जगहों पर, लोगों को कोरोना के प्रति सचेत किया जाएगा और समझाइश दी जाएगी.
कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने सड़कों पर उतरे यमराज - जन जागरूकता अभियान
भोपाल में लोगों को कोरोना के प्रति सचेत करने के लिए खुद यमराज सड़कों पर उतरकर लोगों को समझाइश दे रहे हैं, साथ ही नियमों का पालन करने की लोगों से अपील कर रहे हैं.
कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सड़कों पर खुद उतरे यमराज, दी समझाइश
कलेक्टर अविनाश लवानिया के नेतृत्व में जिले में जन जागरूकता के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. शहर के अलग-अलग चौराहों पर आम नागरिकों को जागरूक करने और उन्हें कोरोना संक्रमण के बचाव के उद्देश्य से आवाज संस्था के कार्यकर्ता यमराज के भेष में लोगों को समझाने के लिए निकले हैं. साथ ही जिला प्रशासन कई और नए विचारों से लोगों को समझाने का काम कर रहा है, वहीं लोगों को जागरुक करने के लिए जागरुकता का संदेश देकर पोस्टर लगाए गए हैं.