भोपाल।आफत बनकर आईं कोरोना की तीन लहरों के बाद अब कोरोना की चौथी लहर का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. ओमीक्रोन के बाद कोरोना के नए वेरिएंट XE की पुष्टि हुई है. पड़ोसी राज्यों में इस वेरिएंट के मरीज मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. XE वेरिएंट के ट्रांसमिशन रेट हाई होने के कारण इसके तेजी से फैलने की आशंका है. MP के हेल्थ कमिश्नर सुदाम खाडे़ ने सभी जिलों के कलेक्टर और सीएमएचओ को नए वेरिएंट को लेकर विशेष सतर्कता बरतने काे कहा है. (corona new variant in mp)
अलर्ट की मुख्य बातें
- कोरोना मरीजों की जानकारी स्टेट सर्विलांस यूनिट, स्वास्थ्य संस्थाओं, IHIP पोर्टल, मीडिया या किसी भी अन्य सोर्स से मिलने पर मॉनिटरिंग और सर्विलांस किया जाए.
- जिलों में मिलने वाले SARI और ILI के मरीजों की कोविड टेस्ट के लिए RTPCR सैंपलिंग कराई जाए.
- जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर ब्लॉक लेवल पर प्लानिंग कर निगरानी की जाए.
- कोरोना की जांच के लिए निर्धारित डेली टेस्टिंग टारगेट के अनुसार सैंपलिंग और टेस्टिंग कराई जाए. कोरोना पॉजिटिव मिले सैंपलों को Whole Genome Sequencing के लिए नियमित रूप से निर्धारित लैब को भेजा जाए.
- किसी भी क्षेत्र में कोरोना के मामले बढ़ने पर संक्रमित मरीजों की सूचना राज्य सर्विलांस इकाई को दी जाए. इस क्लस्टर में सैंपलिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग सहित सर्विलांस गतिविधियां की जाएं.
- जिला स्तर पर कोरोना को लेकर डेली मॉनिटरिंग और समीक्षा की जाए. (corona new variant xe)