मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक मुकेश नायक ने सीएम कमलनाथ से की मुलाकात, लोकसभा चुनाव में टिकट के लिये कर रहे हैं दावेदारी - लोकसभा चुनाव

पूर्व विधायक मुकेश नायक ने सीएम कमलनाथ से की मुलाकात. दमोह लोकसभा सीट से कर रहे हैं टिकट की दावेदारी.

मुकेश नायक

By

Published : Feb 22, 2019, 7:34 AM IST

भोपाल। विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाला कांग्रेस के कई विधायक अब लोकसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. गुरुवार को सीएम आवास पर आयोजित की गई लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक में कई दावेदार अपना मत प्रस्तुत करने के लिए पहुंचे थे. पूर्व विधायक मुकेश नायक भी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने सीएम कमलनाथ ने साफ कहा कि जनता जिसे चाहेगी टिकट उसे ही दिया जायेगा.

मुकेश नायक ने कहा कि कहना है कि लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ सीएम कमलनाथ ने बैठक की है. उन्होंने सभी को निर्देशित किया है कि संगठन को मजबूत करने की दिशा में लगातार कदम उठाए जाएं और सभी को एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ काम करने की बात कही है.

मुकेश नायक

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी नेताओं की जवाबदारी और जिम्मेदारी पार्टी के द्वारा तय की जाएगी, जिससे सभी को मजबूती के साथ निभाना है. उन्होंने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी को लेकर भी बातचीत की गई है लेकिन मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि सभी लोग अपने अपने लोकसभा क्षेत्र के व्यक्ति का नाम दे सकते हैं. लेकिन पार्टी के द्वारा कराए जा रहे सर्वे के आधार पर जो नाम निकल कर सामने आएंगे उनको ही प्राथमिकता दी जाएगी. पूर्व विधायक ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी के लिए सबसे बड़ी बात यही रही है कि जनता जैसे चाहती होगी सर्वे के आधार में उसी व्यक्ति का नाम सामने आएगा और टिकट भी उसे ही मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details