भोपाल। नवरात्रि के आखिरी दिन नवमीं पर मां दुर्गा की पूजा पाठ का विशेष दिन माना जाता है. राजधानी के शक्ति दुर्गा मंदिर में हर साल की तरह, इस साल भी माता की पूजा के साथ आरती उतारी गई, नवमीं पर हवन के बाद माता रानी को हलवा पूरी का भोग लगाया गया और सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया.
भोपाल: शक्ति दुर्गा मंदिर में नवमीं पर विशेष पूजा, माता को लगाया गया हलवा-पूरी का भोग - Shakti Durga temple
राजधानी भोपाल के शक्ति दुर्गा मंदिर में नवमीं पर माता का आकर्षक श्रृंगार कर विशेष पूजा की गई. जहां हर साल की तरह हवन किया गया और हलवा पूरी का भोग लगाया गया.
![भोपाल: शक्ति दुर्गा मंदिर में नवमीं पर विशेष पूजा, माता को लगाया गया हलवा-पूरी का भोग worship-of-maa-durga-on-navami-in-shakti-durga-temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9304742-thumbnail-3x2-i.jpg)
शक्ति दुर्गा मंदिर में नवमीं पर हुई विशेष पूजा
अष्टमी और नवमीं पर श्रद्धालु विधि विधान के साथ माता की पूजा-अर्चना करते हैं. वहीं कोरोना काल के चलते इस बार हर साल की तरह शक्ति दुर्गा मंदिर में माता की झांकी नहीं लग पाई, कम संख्या में ही भक्त मंदिर में पहुंचे और माता की पूजा अर्चन कर भोग लगाया.