राजधानी में वर्ल्ड कप को लेकर खासा उत्साह, मंदिरों में किया जा रहा है रुद्राभिषेक, मांगी जा रही दुआ - Prayer for virat kohli
Prayer for Indian Cricket Team World Cup Final Match: एमपी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए कई मंदिरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही है. भारत तीसरी बार वर्ल्डकप फाइनल में चैंपियन बनने के लिए उतरेगा. इस वजह से क्रिकेट फैन्स में उत्साह देखने को मिल रहा है.
भोपाल।एक दिवसीय क्रिकेट विश्वकप फाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होना है. अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मैच को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. आज दोपहर 2 बजे भारतऔर ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. विश्वकप का फाइनल मैच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के इरादे से मैच में उतरेगा. क्रिकेट विश्वकप फाइनल मैच के पहले भारतीय वायु सेना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिखायेगी भारत की हवाई ताकत आसमान को तिरंगे के रंग से रंगा जाएगा.
राजधानी भोपाल में भी इसे लेकर काफी उत्साह का माहौल है. भोपाल में कई मंदिरों में आज भारतीय खिलाड़ियों के फोटो लगाकर रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा कई होटल और रेस्टोरेंट में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की गई है.
क्रिकेट का विश्व कप के मैच को देखने के लिए भोपाल की जनता में भारी उत्साह है इसे लेकर भोपाल में कई जगहों पर और कई ग्राउंड में होटल में रेस्टोरेंट में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए भोपाल वासियों ने कई जगह एडवांस टिकट बुक किया है. भोपाल में पर्यटन विकास निगम द्वारा लोगों को क्रिकेट मैच का लुफ्त उठाने के लिए अपने ओपन थिएटर में एक बड़ा पर्दा लगाया गया है. जिसमे मैच की दूसरी पारी को आप अपनी कार में बैठ कर देख सकते है. इसके अलावा वहां कुर्सियां भी लगाई गई है.
भोपाल में कई मंदिरों में हो रहा है रुद्राभिषेक:आज होने वाले वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत की जीत के लिए संस्कृति बचाओ मंच के द्वारा शिव रुद्राभिषेक किया जा रहा है. इसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों के फोटो लगा कर भारतीय टीम की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की जा रही है. 140 करोड़ भारतीयों को टीम इंडिया पर पूरा भरोसा है कि इस बार क्रिकेट का की सबसे बड़ा महा मुकाबला वर्ल्ड कप भारतीय टीम ही जीतेगी. इसके अलावा राजधानी की कई कॉलोनी मैं भी बड़े स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की जा रही है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मुकाबला रोमांचक होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन पूरे देश में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना और पूजा का दौर चालू है. उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी आज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की गई है कि आज होने वाले रोमांचक मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ही जीते और वर्ल्ड कप एक बार फिर से भारत के हिस्से में आए.