हैदराबाद।श्रीलंका के रत्नपुरा इलाके में स्थित घर के आंगन में कुछ मजदूर कुंआ खोद रहे थे. इस खुदाई के दौरान मजदुरों को दुनिया का सबसे बड़ा 'नीलम' मिला. श्रीलंकाई अधिकारों का कहना है कि दुनिया के सबसे बड़ा नीलम (एक कीमती रत्न) का श्रीलंका के एक आंगन में गलती से मिला है. जिस इलाके में यह नीलम मिला है वहां पर प्रचुर मात्रा में रत्न मिलते है. विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में धूमिल नीले रंग के इस नीलम की कीमत लगभग 100 मिलियन डॉलर (तकरीबन साढ़े सात अरब रुपए) होगी. इस नीलम का वजन 510 किलोग्राम है. इसे सेरेंडिपिटी सफायर (किस्मत से मिला नीलम) नाम दिया गया है.
श्रीलंका में मिला दुनिया का सबसे बड़ा 'नीलम', नाम भी है अनोखा, जानकर रह जाएंगे हैरान - श्रीलंका अपडेट न्यूज
श्रीलंका के रत्नपुरा इलाके में खुदाई करते समय मजदुरों को दुनिया का सबसे बड़ा नीलम मिला है. इस हीरे का वजन 510 किलोग्राम है. इसे सेरेंडिपिटी सफायर (किस्मत से मिला नीलम) नाम दिया गया है.
एक साल पहले मिला था बेशकिमती हीरा
जिनके घर में खुदाई के दौरान यह नीलम मिला है उनका परिवार तीन पीढ़ियों से रत्नों का व्यापार करता आ रहा है. जानकारी के अनुसार यह नीलम 1 साल पहले मिला था जैसे ही नीलम मिला उन्होंने इसके बारे में सबसे पहले अधिकारियों को बताया. अधिकारियों को इस किमती पत्थर को साफ करने में एक साल से ज्यादा का समय लग गया. बड़ी मशक्कत के बाद नीलम की अशुद्धियों को दूर किया गया. अधिकारी बताते है कि अशुद्धियां दूर करने के बाद ही इस नीलम की सही किमत का पता लगाया जा सका.