मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सामूहिक बैंड वादन में बना विश्व रिकॉर्ड, राज्यपाल ने दी बधाई - सामूहिक बैंड वादन

शौर्य स्मारक पर प्रस्तुत किए गए सामूहिक बैंड वादन को विश्व रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. ये आयोजन राजभवन में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर किया गया था. राज्यपाल ने इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया.

सामूहिक बैंड वादन में बना विश्व रिकॉर्ड

By

Published : Nov 19, 2019, 7:44 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 8:13 AM IST

भोपाल।राजभवन में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर शौर्य स्मारक पर सामूहिक बैंड वादन का आयोजन किया था. अब इसे विश्व रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. जिसके लिए राज्यपाल ने इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. इसके साथ ही भारत भाग्य विधाता की थीम पर नाटक का मंचन भी किया गया.

सामूहिक बैंड वादन में बना विश्व रिकॉर्ड

इस दौरान राज्यपाल को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने सामूहिक बैंड वादन कार्यक्रम को विश्व रिकॉर्ड में शामिल करने का प्रमाणपत्र भेंट किया गया. राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि बैंड वादन से राष्ट्रीयता और वीरता का भाव जगता है. उन्होंने कहा कि बच्चों के द्वारा सामूहिक बैंड वादन की पहली प्रस्तुति का विश्व रिकॉर्ड बन जाना एक असाधारण उपलब्धि है. यह बच्चों के अदम्य उत्साह और हौसले का परिणाम है. उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं.

भारत भाग्य विधाता की थीम पर किया गया नाटक का मंचन

पुरस्कार वितरण के बाद गुजरात के श्रीमद् राजचंद्र मिशन धरमपुर की ओर से प्रसिद्ध नाटक 'भारत भाग्य विधाता' का राजभवन के मुक्ताकाश में मंचन हुआ. इसमें 'मोहन से महात्मा तक'का मंचन हुआ. इसे देखकर दर्शक सम्मोहित से हो उठे.

Last Updated : Nov 19, 2019, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details