मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

World Olympic Day 2021: जापान के टोक्यो में 339 Gold Medals के लिए होगा मुकाबला, भारत के ये खिलाड़ी होंगे शामिल

23 जून को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) मनाया जा रहा है. इस बार ओलंपिक 2021 जापान (Japan) के टोक्यो (Tokyo) में खेला जाएगा, जिसमें 33 खेलों में 339 मेडल (Medal) के लिए मुकाबला होगा.

World Olympic Day 2021
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस

By

Published : Jun 23, 2021, 6:01 AM IST

भोपाल।आज यानि 23 जून को दुनियाभर में विश्व ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) मनाया जा रहा है. ओलंपिक ही दुनिया में एक ऐसा मंच है, जहां विश्व भर के खिलाड़ी एक मंच पर इकट्ठा होते हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. खेलों का महाकुंभ ओलंपिक हर चार साल में होता है. आखिरी बार ओलंपिक 2016 में ब्राजील के रियो में हुए थे. अगला ओलंपिक 2020 में जापान के टोक्यो में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया. अब साल भर की देरी के बाद 23 जुलाई को ओलंपिक खेलों की शुरुआत होगी. आठ अगस्त को इन खेलों का समापन होगा.

साल 2016 में हुए ओलंपिक खेलों में पीवी सिंधू ने सिल्वर मेडल कब्जाया था.

33 खेलों में 339 मेडल के लिए होगा मुकाबला
इस बार आयोजित होने वाले ओलंपिक 33 खेलों में खेला जाएगा. यह मुकाबला 339 मेडल के लिए होगा. पहला पदक समारोह 24 जुलाई को होगा. 2020 में कोरोना के कारण स्थगित हुए ओलंपिक खेलों पर 2021 में भी इसके आयोजन पर आशंकाओं के बादल छा गए थे. हालंकि जापान (Japan) सरकार और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic committee) ने तमाम मुद्दों पर विचार करने के बाद इसके आयोजन को हरी झंडी दे दी. अन्य ओलंपिक के मुकाबले इस बार कई चीजें खास रहने वाली हैं. इस बार पांच नए खेल ओलंपिक में जोड़े गए हैं- इसमें सर्फिंग, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग, कराटे और बेसबॉल हैं. यही नहीं बेसबॉल (पुरुष) और सॉफ्टबॉल (महिला) की ओलंपिक में वापसी हो रही है.

टोक्यो ओलंपिक में यह रहेगा खास

  1. टेबल टेनिस: 2020 टोक्यो (Tokyo) ओलंपिक में मिक्स्ड डबल्स को जोड़ा गया है.
  2. जूडो: जूडो खेल 1964 में ओलंपिक में आ गया था, लेकिन इस बार मिक्स्ड टीम इवेंट रहेगा.
  3. स्वीमिंग: इस साल 800 मीटर की रेस को पुरुषों के इवेंट में शामिल किया गया है. जबकि 1,500 फ्रीस्टाइल इवेंट महिला प्रतियोगिता में शामिल हुआ है.
  4. वॉटर पोलो: इस बार महिलाओं की दो नई टीमों के साथ 10 टीमें मैदान में होंगी.
  5. कयाक: टोक्यो ओलंपिक में कयाक में भी महिलाओं के 3 इवेंट बढ़ा दिए गए हैं. महिलाओं के इवेंट में कयाक सिंगल 200 मीटर, कयाक डबल्स 500 मीटर इवेंट को जोड़ा गया है.
  6. रोइंग: 1966 के बाद रोइंग खेल में पहली बार बदलाव हुआ है. इस बार पुरुषों के हल्के चार इवेंट को हटाकर महिलाओं के चार इवेंट जोड़ दिए गए हैं.
  7. आर्चरी: इस खेल में मिक्स्ड टीम इवेंट शामिल किया गया है.
  8. बॉक्सिंग: लैंगिक समानता को ध्यान में रखते हुए इस बार बॉक्सिंग में महिला खिलाड़ियों की संख्या को तीन से बढ़ाकर पांच और पुरुष खिलाड़ियों की संख्या 10 से आठ कर दी गई है.

ओलंपिक में मशाल जलाने का कारण
ओलंपिक खेलों में मशाल जलाने की प्रथा 1928 के एम्सटर्डम ओलंपिक खेलों से शुरू हुई थी, लेकिन ओलंपिक मशाल रिले की शुरुआत 1936 के बर्लिन गेम्स से हुई. टेलीविजन पर ओलंपिक की मशाल यात्रा का पहली बार प्रसारण 1960 में रोम ओलंपिक में हुआ. बताया जाता है कि यह मशाल ओलंपिक खेल शुरू होने से कई महीनों पहले प्रज्जवलित होकर दुनिया भर में यात्रा करती है. इसके बाद मेजबान देश पहुंचती है. मशाल ग्रीस के प्राचीन ओलंपिया के पवित्र स्थल हेरा के मंदिर में जलाई जाती है.

ओलंपिक.

77 खिलड़ियों ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

जापान (Japan) के टोक्यो में होने वाले 2021 ओलंपिक खेलों में भारत के अब तक 77 खिलड़ियों ने क्वालीफाई कर लिया है, जिनमें विभिन्न खेलो के विभिन्न वर्ग शामिल हैं. इस बार के ओलंपिक में खिलाड़ियों से अधिक उम्मीदें जताई जा रही हैं. भारत के जैवलिन थ्रोअर, नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह से भारत को ओलंपिक में पदक की उम्मीद होगी. साल 2016 में रियो में हुए ओलंपिक खेलों में भारत एक भी गोल्ड हासिल नहीं कर सका था.

तीरंदाजी

नाम वर्ग तीरंदाजी
तरुणदीप राय पुरुष एकल
अतनु दास पुरुष एकल
प्रवीण जाधव पुरुष एकल
दीपिका कुमारी महिला एकल

एथलेटिक्स

नाम वर्ग कैटेगरी
केटी इरफान पुरुष 20 मीटर एकल रेस वॉक
संदीप कुमार पुरुष 20 मीटर एकल रेस वॉक
राहुल रोहिल्ला पुरुष 20 मीटर एकल रेस वॉक
अविनाश साबले पुरुष 3000 मीटर एकल स्टीपलचेज
मुरली श्री शंकर पुरुष एकल लॉन्ग जंप
नीरज चोपड़ा पुरुष एकल जेवलिन थ्रो
शिवपाल सिंह पुरुष एकल जेवलिन थ्रो
कमलप्रीत कौर महिला एकल डिस्कस थ्रो
भावना जट महिला एकल 20 किमी. रेस वॉक
प्रियंका गोस्वामी महिला एकल 20 किमी. रेस वॉक
मोहम्मद आनस पुरुष 4x400 मिक्स्ड रिले

बॉक्सिंग

नाम वर्ग भार (KG)
मैरी कॉम महिला 51
विकास किशन पुरुष 69
लोवलिना बोरगोहैन महिला 69
आशीष कुमार पुरुष 75
पूजा रानी महिला 75
सिमरनजीत कौर महिला 60
सतीश कुमार पुरुष 91
अमित पंघल पुरुष 52
मनीष कौशिक पुरुष 63

शूटिंग

नाम वर्ग कैटेगरी
अंजुम मुगदिल महिला 10 मीटर एकल एयर राइफल
अपूर्वी चंदेला महिला 10 मीटर एकल एयर राइफ़ल
दिव्यांश सिंह पनवर पुरुष 10 मीटर एकल एयर राइफल
दीपक कुमार पुरुष 10 मीटर एकल एयर राइफल
तेजस्विनी सावंत महिला 50 मीटर एकल 3 पोजीशन राइफल
संजीव राजपूत पुरुष 50 मीटर एकल, 3 पोजीशन राइफल
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर पुरुष 50 मीटर एकल पोजीशन राइफल
मनु भाकर महिला 10 मीटर एकल एयर पिस्टल
यशस्विनी सिंह देसवाल महिला 10 मीटर एकल एयर पिस्टल
सौरभ चौधरी पुरुष 10 मीटर एकल एयर पिस्टल
अभिषेक वर्मा पुरुष 10 मीटर एकल एयर पिस्टल
राही सरनोबत महिला 25 मीटर एकल पिस्टल
चिंकी यादव महिला 25 मीटर एकल पिस्टल
अंगद वीर सिंह बाजवा पुरुष एकल स्कीट
मैराज अहमद खान पुरुष एकल स्कीट
रियो के ओलंपिक में पहलवान साक्षी मलिक ने 58 किलो भार में कांस्य पदक हासिल किया था.

कुश्ती

नाम वर्ग कैटेगरी
विनेश फोगाट महिला एकल फ्री स्टाइल (53kg)
बजरंग पुनिया पुरुष एकल फ्री स्टाइल (65kg)
रविकुमार दहिया पुरुष एकल फ्री स्टाइल (57kg)
दीपक पुनिया पुरुष एकल फ्री स्टाइल (86kg)

इसके अलावा टेबिल टेनिस में शरत कमल, जी साथियान, सुतीर्थ मुखर्जी, मानिका बत्रा हिस्सा ले रहे हैं. शरत कमल ने चौथी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं दो दशक में ऐसा पहली बार होगा जब ओलंपिक खेलों में इक्वेस्टेरियन (घुड़सवारी) में कोई भारत खिलाड़ी हिस्सा लेगा. एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट फवाद मिर्जा ने टोक्यो ओलंपिक-2021 के लिए क्वालीफाई किया है. इसके अलावा भारत की तरफ से पहली बार भवानी देवी फेंसिंग (तलवारबाजी) इवेंट में भारता का प्रतिनिधित्व करेंगी. हॉकी में भारतीय महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम इस वक्त विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर है.

कब हुई थी ओलंपिक की स्थापना
आज ही के दिन 1894 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic committee) की स्थापना हुई थी. यह दिन खेल, स्वास्थ्य और खुद को बेहतर बनाने का दिन है. इसमें दुनियाभर से कोई भी भाग ले सकता है. हर वर्ष 23 जून को ओलंपिक दिवस मनाया जाता है. यह एक उत्सव की तरह होता है, इसमें कोई भी कहीं से भी शामिल हो सकता है. पहली बार ओलंपिक दिवस 23 जून 1948 को मनाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details