भोपाल। हर साल 10 अक्टूबर को WHO द्वारा घोषित विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस को पूरी दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मनाया जाता है, ताकि लोग इसके महत्व को समझ सकें कि किसी व्यक्ति के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही साथ मानसिक स्वास्थ्य कितना महत्वपूर्ण है.
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में भी कोविड-19 की गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए, मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया, जिसमें मनोचिकित्सक ने लोगों को बातचीत और पम्पलेट बांटकर मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया.
जिला अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ. राहुल शर्मा ने मेंटल हेल्थ के महत्व के बारे में बताया कि हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर उतना ही सतर्क और चिंतित रहना चाहिए, जितना हम अपने शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर रहते हैं. क्योंकि यदि हमारा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होगा तो हमारा शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं और साथ ही अंधविश्वास, गलत धारणाएं भी इससे जुड़ी हुई है. इसलिए WHO के द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है.
इस साल की थीम 'सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य- बेहतर निवेश, बेहतर पहुंच' रखी गई है, जिसमें निवेश का मतलब है समय का, ऊर्जा का, समर्पण का मानसिक स्वास्थ्य के लिए निवेश से है. बता दें कि कोरोना काल में लोग मानसिक तनाव के शिकार हुए हैं, इसलिए आज के दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है ताकि लोग अपने और अपने परिजनों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भी जागरुक हो सकें.