मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिजिटल मीडिया पर वर्कशॉप का आयोजन, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा हुए शामिल - Public Relations Minister PC Sharma

राजधानी भोपाल में डिजिटल क्लब द्वारा डिजिटल मीडिया और बदलता मध्यप्रदेश पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा शामिल हुए .

राजधानी में डिजिटल मीडिया पर वर्कशॉप का आयोजन

By

Published : Oct 22, 2019, 11:23 PM IST

भोपाल। राजधानी में डिजिटल क्लब द्वारा डिजिटल मीडिया और बदलता मध्यप्रदेश पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने डिजिटल मीडिया पर विस्तार से चर्चा की. मंत्री शर्मा ने कहा कि जनता और सरकार के बीच की कड़ी पत्रकार है.

राजधानी में डिजिटल मीडिया पर वर्कशॉप का आयोजन


प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा चर्चा का जो भी निचोड़ निकलेगा उस पर काम किया जाएगा. डिजिटल मीडिया ने पिछले 5 साल में अपनी पहुंच बनाई है. उन्होंने कहा वेबसाइट की पॉलिसी कंप्लीट कर ली गई है, सीएमएस पॉलिसी की मॉनिटरिंग जारी है, जिस पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा डिजिटल मीडिया आज तेजी से बढ़ रहा है. डिजिटल मीडिया का संदेश सबसे पहले लोगों तक पहुंचता है. कई बार ये हानिकारक भी हो जाता है, जिसमें मॉब लिंचिंग जैसे मामले सामने आते हैं. डिजिटल मीडिया के लिए प्रदेश सरकार ने एक पॉलिसी बनाई है, जिस पर जल्द ही काम किया जाएगा.


वहीं कमलनाथ सरकार के 1 साल पूरे होने वाले हैं, जिसको लेकर मंत्री पीसी शर्मा ने कहा यहां हमारी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. वहीं मैग्नीफिसेंट को लेकर मंत्री ने कहा मैग्नीफिसेंट मध्य प्रदेश एक ऐतिहासिक निर्णय था, जिस पर सीएम कमलनाथ ने कई बड़े मुद्दों पर फैसले लिए हैं. सीएम का मूवमेंट हमेशा फास्ट होता है, सरकार पब्लिक सिटी इंटरेस्ट नहीं है, हम जनता तक काम पहुंचाना चाहते हैं. वचन पत्र के वादे को पूरा करेंगे इसके लिए कमलनाथ सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details