भोपाल।प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अरेरा हिल्स स्थित कार्यालय में अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला आयोजित की गई है. इस कार्यशाला के दौरान बताया गया कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से ना करते हुए ईवीएम के माध्यम से ही कराए जाएंगे. अधिकारियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा इस तरह की कार्यशाला लगातार की जा रही है.
मध्य प्रदेश निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने नगरीय निकायों और पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त प्रेक्षकों की कार्यशाला में कहा कि आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव ईवीएम से ही कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाना आयोग का पहला उद्देश्य है. मतदाता का नाम एक ही स्थान पर होना चाहिए. निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि पर्यवेक्षक यह देखें कि मतदाता सूची में दावे-आपत्तियों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है कि नहीं? दावे-आपत्ति केन्द्र में बैनर लगवाएं और वो नियमित रूप से खुलें. उन्होंने बताया कि वार्डों के परिसीमन के आधार पर प्रारूप मतदाता सूची बनाई गई है.