मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों के बाद अब मजदूरों की होगी घर वापसी, सीएम शिवराज ने दिए आदेश - मजदूरों की एमपी वापसी

दूसरे राज्यों में पढ़ रहे छात्रों के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को घर वापस लाने की तैयारी कर रही है. मंत्रालय में बैठक करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह फैसला लिया. उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की.

Workers will now return MP after students
छात्रों के बाद अब मजदूरों की होगी घर वापसी

By

Published : Apr 24, 2020, 11:17 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 11:34 PM IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को सरकार मध्यप्रदेश वापस लाएगी. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. अन्य राज्यों से मजदूरों को वापस लाने के लिए सीएम शिवराज ने उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की है.

उन्होंने अपने राज्य की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. अन्य प्रदेशों में फंसे व्यक्तियों को लाने के लिए, उनके परिवारजनों को मध्यप्रदेश से जाने की अनुमति दी जाएगी. इसी के साथ मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों के फंसे हुए मजदूरों को भी उनके प्रदेशों में जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी.

इसके लिए वे खुद के साधनों या उनकी राज्य सरकारों द्वारा उपलब्ध कराए गए साधनों का प्रयोग कर सकेंगे. मध्यप्रदेश में ही एक जिले से दूसरे जिले में फंसे मजदूर भी अपने जिलों को लौट सकेंगे. इस संबंध में‍ अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करने के साथ ही राज्य और जिलों की सीमाओं पर स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण की अच्छी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि, प्रदेश के सभी संक्रमित क्षेत्रों तथा इंदौर जिले से किसी भी मजदूर को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी.

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, इस संबंध में सभी व्यवस्थाएं करें, जिससे कि मजदूरों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

पिछले लंबे समय से विपक्ष भी अन्य राज्यों में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को वापस लाने की मांग कर रहा है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था.

Last Updated : Apr 24, 2020, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details