भोपाल।मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होना है, और टिकट वितरण से पहले ही बीजेपी में विरोध के स्वर उठने लगे हैं. ब्यावरा से संभावित उम्मीदवार नारायण सिंह पवार के विरोध में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने नारेबाजी कर ब्यावरा विधानसभा सीट से नए प्रत्याशी की मांग की है.
ब्यावरा से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे. जहां पर सबसे पहले मुख्यमंत्री निवास के बाहर जाकर कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया. उसके बाद प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर बीजेपी ने नए प्रत्याशी की मांग करते हुए नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार ब्यावरा में नया चेहरा होना चाहिए. कार्यकर्ताओं का कहना है, 'ब्यावरा की जनता करे पुकार नया चेहरा हो इस बार', मंडल अध्यक्ष मोहनलाल दांगी का कहना है कि संभावित प्रत्याशी नारायण सिंह पवार को छोड़कर पार्टी किसी भी उम्मीदवार को मैदान में उतारती है तो वह पार्टी के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे.