मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठेकेदार की लापरवाही से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री पर काम कर रहे मजदूर की ठेकेदार की लापरवाही की वजह से जान चली गई.

ठेकेदार की लापरवाही से मजदूर की मौत परिजनों ने किया हंगामा

By

Published : Sep 1, 2019, 11:30 AM IST

भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की ठेकेदार की लापरवाही की वजह से जान चली गई. मजदूर की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामे को शांत कराया और परिजनों को पुलिस की ओर से 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी साथ ही ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया हैं.

ठेकेदार की लापरवाही से मजदूर की मौत परिजनों ने किया हंगामा

गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में काम करने वाले दीपक ने बताया कि मृतक जगदीश नामक मजदूर उसके साथ ही काम करता था. जिसको ठेकेदार ने फैक्ट्री के ऊपर बनी छत पर काम करने के लिए भेजा था. बता दें कि मजदूरों ने पहले ही ठेकेदार को छत कमजोर होने की जानकारी दी थी. साथ ही कभी भी हादसा होने का आगह किया था. लेकिन ठेकेदार ने ध्यान नहीं दिया और जगदीश को काम करने के लिए भेजा दिया.

काम करते समय छत टूट जाने की वजह से जगदीश ऊपर से नीचे गिर गया. जिस जगह पर वह गिरा था वहां ताला लगा होने से और चाबी नहीं होने से समय लग गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई,मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जगदीश के शव को हमीदिया अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम करवाया गया.

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है और इस पूरे मामले में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details