भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की ठेकेदार की लापरवाही की वजह से जान चली गई. मजदूर की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामे को शांत कराया और परिजनों को पुलिस की ओर से 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी साथ ही ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया हैं.
गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में काम करने वाले दीपक ने बताया कि मृतक जगदीश नामक मजदूर उसके साथ ही काम करता था. जिसको ठेकेदार ने फैक्ट्री के ऊपर बनी छत पर काम करने के लिए भेजा था. बता दें कि मजदूरों ने पहले ही ठेकेदार को छत कमजोर होने की जानकारी दी थी. साथ ही कभी भी हादसा होने का आगह किया था. लेकिन ठेकेदार ने ध्यान नहीं दिया और जगदीश को काम करने के लिए भेजा दिया.