मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजदूर की बेटी ने राइफल शूटिंग में बढ़ाया देश का मान, ओलंपिक कोर ग्रुप में शामिल

भोपाल में गोविंदपुरा क्षेत्र के रहने के रहने वाले मजदूर की बेटी सुनिधि राइफल शूटिंग में देश का मान बढ़ा रही हैं. उन्होंने ओलंपिक कोर ग्रुप में शामिल होकर न केवल प्रदेश बल्की देश का नाम भी रौशन किया है.

Worker's daughter increases country's value in rifle shooting, joins Olympic core group
बेटी ने राइफल शूटिंग में बढ़ाया देश का मान

By

Published : Aug 20, 2020, 3:15 PM IST

भोपाल। भोपाल की सुनिधि चौहान ने भी कभी नहीं सोचा था कि वह राइफल शूटिंग में ओलंपिक कोर ग्रुप में थर्ड पॉजिशन प्राप्त कर सकती है. प्रदेश सरकार के खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं और उच्चस्तरीय प्रशिक्षण के चलते एक श्रमिक की बेटी आज इस मुकाम पर पहुंची है.

शहर के आचार्य नरेंद्र देव नगर गोविंदपुरा क्षेत्र के रहने वाले श्रमिक राम समुझ चौहान की बेटी सुनिधि चौहान को बचपन से ही राइफल शूटिंग का शौक रहा है. वह जब कॉलेज में पहुंची तब एनसीसी में रहकर उसकी राइफल चलाने की हसरत थी जो पूरी हुई. इस दौरान वहां पर रहकर सुनिधि को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिला, वहीं सुनिधि ने अपनी कड़ी मेहनत और एकाग्रता के बल पर इस प्रतियोगिता में ऐसा प्रदर्शन किया कि सभी ने उसकी प्रतिभा का लोहा माना. इस प्रतियोगिता के बाद से ही सुनिधि का उज्जवल भविष्य आगे कदम बढ़ा रहा है.

सुनिधि की शानदार प्रतिभा से प्रभावित होकर एनसीसी कमांडर ऑफिसर ने उसे शूटिंग खेल में करियर बनाने के लिए मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया. सुनिधि ने वर्ष 2017 में खेल अकादमी में ट्रायल दिया और अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में प्रवेश मिल गया. सुनिधि की लगन और परिश्रम से उन्हें वर्ष 2018 में त्रिवेंद्रम में 62वीं एनएससीसी शूटिंग प्रतियोगिता में प्रदर्शन का मौका मिला और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला कांस्य पदक अर्जित किया.

साल 2019 में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय KSSMSC प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के लिए सुनिधि ने रजत पदक हासिल किया. इसी वर्ष सुनिधि ने नेपाल में आयोजित साउथ एशियन गेम्स काठमांडू में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश को स्वर्ण पदक दिलाया. इसके साथ उन्होंने वर्ष 2019 में 5 अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया.

सफलता का श्रेय खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को

ओलंपिक कोर ग्रुप में ओलंपिक के दावेदार खिलाड़ियों में शामिल सुनिधि चौहान इन दोनों प्रतिभा निखारने के लिए लगातार कड़ा परिश्रम कर रही हैं .सुनिधि अपनी सफलता का श्रेय प्रदेश के खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को देती है जिनकी पहल पर विश्व स्तरीय शूटिंग अकादमी राजधानी भोपाल में स्थापित हुई. जहां प्रदेशभर की प्रतिभाएं निखर रही है.

इस अकादमी के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए उभर रहे हैं. अकादमी के माध्यम से मिल रहे उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं आधुनिक खेल सुविधाओं की बदौलत आज कई खिलाड़ियों ने सफलता के शिखर पर अपने आप को स्थापित किया है. वहीं प्रदेश सरकार जो खिलाड़ियों को सुविधाएं दे रही हैं वह कहीं ना कहीं अन्य छोटे गरीब तबके के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करती है. सुनिधि की इस सफलता पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एवं खेल संचालक पवन जैन ने उन्हें आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं, ताकि वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन को आगे भी जारी रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details