भोपाल।कमलनाथ सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को 3% महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके बाद पेंशनरों और कर्मचारियों को 1 जनवरी 2019 से बड़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा. 3% महंगाई भत्ता बढ़ने की खुशी में कर्मचारियों एवं पेंशनरों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार व्यक्त किया है.
तीन फीसदी महंगाई भत्ता मिलने पर कर्मचारियों और पेंशनर्स से जताया सीएम का आभार - madhya pradesh employees congress
कमलनाथ सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को 3% महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी किये हैं. महंगाई भत्ता बढ़ने की खुशी में कर्मचारियों एवं पेंशनरों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार व्यक्त किया है.
मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार ने केंद्र के सामने केंद्रीय तिथि से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया है जो स्वागत योग्य है. जबकि पिछले 15 सालों में बीजेपी की सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को एक साथ महंगाई भत्ता नहीं दिया था बल्कि चार बार पेंशनर्स के 32 माह के एरियर की राशि और प्रदेश कर्मचारियों की 114 माह के एरियर की राशि भी नहीं दी थी.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने उस परंपरा को भी खत्म कर दिया है, जिसमें पेंशनर्स के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति लेनी होती थी. सरकार के इस आदेश के बाद प्रदेश के सात लाख कर्मचारियों और साढे़ चार लाख पेंशनरों को महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा.