मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वल्लभ भवन सहित कई सरकारी ऑफिस में काम शुरू, सेनिटाइजर और साबुन लेकर पहुंचे कर्मचारी - वल्लभ भवन भोपाल

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन और विंध्याचल भवन समेत सभी महत्वपूर्ण कार्यालय आज से खुल गए हैं. दफ्तरों में महज 30 फीसदी स्टाफ को बुलाया गया है.

staff-arrived
वल्लभ भवन

By

Published : Apr 30, 2020, 12:07 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 12:14 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन और विंध्याचल भवन समेत सभी महत्वपूर्ण कार्यालय आज से खुल गए हैं. इन दफ्तरों में महज 30 फीसदी स्टाफ को ही कार्यालय बुलाया गया है. कार्यालय पहुंचे कर्मचारी अपने साथ सेनिटाइजर और साबुन तक लेकर ऑफिस पहुंच रहे हैं.

वल्लभ भवन

इतना ही नहीं सभी कर्मचारियों को दफ्तर पहुंचने से पहले ही नगर निगम द्वारा सेनिटाइज किया गया है. वहीं कार्यालयों में डॉक्टर्स की एक टीम भी तैनात की गई है. जिन्होंने सभी कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की और इसके बाद ही इन्हें कार्यालय में जाने दिया गया. इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कार्यालय में मास्क लगाकर रखें.

Last Updated : Apr 30, 2020, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details