भोपाल।कोरोना वायरस के चलते 1 महीने से ज्यादा समय से बंद पड़े भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के कारखाने 28 अप्रैल 2020 से फिर से खोल दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने भेल की यूनिट खोलने की सशर्त अनुमति दी है. भेल के जो कर्मचारी काम करते हैं, उसमें से 30 फीसदी ही कर्मचारियों को काम करने की छूट दी गई है.
कोरोना के चलते बंद पड़ा BHEL फिर से शुरू, 30 फीसदी कर्मचारियों को काम करने की छूट - Collector Tarun Kumar Pithode
भोपाल में स्थित बीएचईएल 1 महीने से ज्यादा समय के लिए बंद था, जिसे अब खोल दिया गया है. हालांकि प्रशासन ने कुल कर्मचारियों में से केवल 30 फीसदी ही कर्मचारियों को कार्य करने की छूट दी है.
![कोरोना के चलते बंद पड़ा BHEL फिर से शुरू, 30 फीसदी कर्मचारियों को काम करने की छूट Work in BHEL started again](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6971134-1048-6971134-1588054343494.jpg)
भेल में करीब 4500 कर्मचारी काम करते हैं जिनमें से 30 प्रतिशत ही कर्मचारी कार्य कर सकते हैं. इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा. सेनिटाइजर, मास्क सहित तमाम चीजों से सावधानियां बरतनी होंगी, जिससे करोनो एक-दूसरे में ना फैले, कलेक्टर ने आदेश में यह कहा है कि अगर एक भी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो भेल को दी गई अनुमति को निरस्त कर दिया जाएगा.
लॉकडाउन के बाद से भेल को बंद कर दिया गया था, जिसके चलते करोड़ों का नुकसान हो रहा था. साथ ही ऐसे कई प्रोजेक्ट भी बंद हो गए थे, जो काम आते है. भेल गैस, बायलर, विद्युत मोटर, इलेक्ट्रॉनिक इंजन, जनरेटर, ताप विनियामक, स्विचगियर्स और सेंसर, स्वचालन और नियंत्रण प्रणाली, पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रांसमिशन सिस्टम उत्पात करता है.