मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल रेलवे स्टेशन गुलाबी, नारी शक्ति को सलाम - Bhopal railway station pink

पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर कल से लेकर लगातार महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के सम्मान में महिला दिवस के अवसर पर भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुलाबी रोशनी की गई

Bhopal railway station pink, bhopal station, bhopal news
भोपाल रेलवे स्टेशन गुलाबी

By

Published : Mar 9, 2021, 3:18 PM IST

भोपाल।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश विदेश में कई महिलाओं के सम्मान से जुड़े कार्यक्रम किए जा रहे हैं. पश्चिम मध्य रेलवे भी इसी कड़ी में स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. जहां उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के सम्मान के साथ महिला दिवस के अवसर पर भोपाल रेलवे स्टेशन को गुलाबी रोशनी से रंगा गया. भोपाल स्टेशन गुलाबी रंग की रोशनी से सराबोर हुआ.

  • उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान

कार्य स्थल पर महिलाओं की सुरक्षा और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कई कदम उठाए गए हैं. राजभाषा, कला, और खेलकूद के क्षेत्रों में भी महिलाओं को अधिकाधिक प्रोत्साहन देने और उनकी प्रतिभा का रेलवे के कार्य में लाभ उठाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण और कोविड प्रबंधन में भी महिलाओं का विशेष योगदान रहा है. इसके लिए उन्हे रेलवे ने सम्मानित भी किया.

Women's day : महिलाओं के हाथ में होगी बुंदेलखंड एक्सप्रेस

मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने कहा कि महिलाओं का रेलवे में विशेष योगदान रहा है खासकर कोरोना काल में. रलने महिलाओं की कार्य सम्बन्धी कठिनाईयों को बहुत गंभीरता से लेता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details