मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान पर भड़की महिला कांग्रेस, पुतला जलाकर जताया विरोध

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व मंत्री रहे बद्री लाल यादव के विवादित बयान के बाद महिला कांग्रेस ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय के सामने गोपाल भार्गव और बद्री लाल यादव का पुतला जलाया.

Women's Congress angry over disputed statement of BJP leaders
बीजेपी नेताओं के विवादित बयान पर भड़की महिला कांग्रेस

By

Published : Jan 23, 2020, 8:12 AM IST

भोपाल। राजगढ़ के ब्यावरा में कलेक्टर निधि निवेदिता और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा पर कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी ने सभा का आयोजन किया. इस दौरान बीजेपी के पूर्व मंत्री रहे बद्री लाल यादव और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के विवादित बयान के बाद बाद महिला कांग्रेस ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध में देर शाम कांग्रेस कार्यालय के सामने महिला कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व मंत्री बद्री लाल यादव का पुतला जलाकर माफी मांगने की मांग की.

बीजेपी नेताओं के विवादित बयान पर भड़की महिला कांग्रेस

बद्री लाल यादव और गोपाल भार्गव के द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि ऐसी भाषा का उपयोग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की तुलना महाभारत के धृतराष्ट्र से करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य वरिष्ठ नेतागण धृतराष्ट्र की तरह इस प्रदर्शन में बैठे रहे और उनके सामने एक महिला कलेक्टर के लिए इस तरह की भाषा का उपयोग होता रहा, जो बेहद निंदनीय है.

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान का कहना है कि जिस कलेक्टर का बीजेपी विरोध कर रही है, वह बीजेपी शासनकाल में भी कलेक्टर हुआ करती थीं और आज भी कलेक्टर हैं, लेकिन जिस तरह का बयान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दिया गया है, वह बेहद ही शर्मसार करने वाला है. बता दें कि गोपाल भार्गव ने कहा था कि अगर आप संविधान के अधीन नहीं होतीं और अगर संविधान न होता तो आप घर में चूल्हा-चौका कर रही होतीं, इससे ज्यादा कुछ नहीं कर पातीं, इस बयान का महिला कांग्रेस विरोध कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details