मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दीपिका पर गोपाल भार्गव की टिप्पणी से नाराज महिला कांग्रेस, भार्गव से इस्तीफे की मांग

भोपाल। मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के संदर्भ में की गई टिप्पणी पर अब कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. महिला कांग्रेस ने नेता इसको  महिलाओं का अपमान बताया है

protest against gopal bhargawa
महिला कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 10, 2020, 6:21 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के संदर्भ में की गई टिप्पणी पर अब कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. महिला कांग्रेस ने नेता इसको महिलाओं का अपमान बताया है.

महिला कांग्रेस ने कहा कि गोपाल भार्गव को माफी मांगनी चाहिए साथ ही इस्तीफा भी देना चाहिए. इस अवसर पर भोपाल जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा संतोष कंसाना ने कहा कि उन्हें गोपाल भार्गव की बुद्वि पर तरस आता है, जो सार्वजनिक जीवन में महिलाओं का सम्मान नहीं कर सके, उसका अपने घर परिवार की बेटियों और महिलाओं के बारे मे क्या दृष्टिकोण होगा, बड़ी ही सरलता से सोचा जा सकता है.

उन्होंने ने कहा कि ये उनकी गलती नहीं है, क्योंकि गोपाल भार्गव जिस राजनैतिक दल में रहकर कार्य कर रहे हैं. उसके द्वारा ही अपनों में यह संस्कार प्रारंभ से ही डाले जाते हैं. उसी का नतीजा है कि गोपाल भार्गव देश की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर उनका घोर अपमान कर रहे हैं.

महिला कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details